नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने अपनी दमदार अदाकारी से हमेशा ही दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने साबित किया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में फिट बैठ सकते हैं. वहीं, नसीरुद्दीन उन कलाकारों में से हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. ऐसे में अक्सर वह कई बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में भी आ जाते हैं. इसी बीच अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि वह फिर से चर्चा में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी पर कही ऐसी बात


हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने द वायर को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिमों को ये बात समझा पाएं कि वो उनसे नफरत नहीं करते तो इससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा. इस दौरान एक्टर ने उस वक्त को भी याद किया है कि जब मौलवियों ने पीएम मोदी को टोपी पहने के लिए दी और उन्होंने उसे नहीं पहना. इस बात को भूल पाना लोगों के लिए बेहद मुश्किल है.


नसीरुद्दीन ने ली चैन की सांस


इंटरव्यू में जब नसीरुद्दीन से पूछा गया, 'जब आपको पता चला कि बीजेपी ने 10 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन किया है और बहुमत नहीं मिला, गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है, यह सुनकर आपके दिमाग में सबसे पहली बात क्या आई?' इस जवाब देते हुए नसीरुद्दीन ने कहा, 'पहले तो बहुत चैन मिला. इसके बाद मैंने खुद से कहा कि ये हारनेवाले, जीतनेवाले, हिन्दू, मुस्लमान, सरकार और हमारे लिए आत्मनिरीक्षण का समय है.'


मोदी को टोपी पहनते देखना चाहते हैं नसीरुद्दीन


नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, 'मोदी कई तरह की टोपियां पहनने के शौकीन लगते हैं, लेकिन मैं अब उन्हें जालीदार टोपी पहने हुए देखना चाहता हूं. मैं यह हेट स्पीच खत्म होते हुए देखना चाहता हूं. मैं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्लियामेंट में देखना चाहता हूं. मोदी का ईगो इतना है कि वो सिर्फ एक जेस्चर की तरह ही जालीवाली टोपी पहन लें.'


टोपी वाली बात को किया याद


नसीरुद्दीन ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'एक इवेंट में कुछ मौलवियों ने पीएम को टोपी दी थी, लेकिन उन्होंने इसे पहनने से मना कर दिया था. लोग इसे भुला नहीं पाए हैं. अगर वो ऐसा कर लेते तो यह उनका एक जेस्चर होता कि हम अलग नहीं हैं और इसी देश के नागरिक है. वह मुस्लिमों को भी यकीन दिला पाते कि वह उनसे नफरत नहीं करते.'


ये भी पढ़ें- मेकर्स ने दिया दिलजीत दोसांझ को ऐसा लालच, न चाहते हुए भी बन गए 'Jatt & Juliet 3' का हिस्सा!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.