63 की उम्र में नीतू कपूर करने जा रही हैं टीवी डेब्यू, इस सीरीयल में आएंगी नजर!
दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई है कि बड़े पर्दे के बाद अब वह टीवी पर भी नजर आने वाली हैं. जल्द ही उन्हें एक रियलिटी शो में जज की भूमिका में देखा जाने वाला है.
नई दिल्ली: दिग्गज अदाकारी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को इंडस्ट्री में उनकी खूबसूरती और जबरदस्त अदाकारी के लिए जाना जाता है. हालांकि, पिछले कुछ वक्त में वह कम ही प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी हैं. लेकिन अब नीतू के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अब टीवी डेब्यू के लिए तैयार हैं.
शो में नजर आएंगी ये हस्तियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतू रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में जज के तौर पर दिख सकती हैं. इस शो में उनके साथ नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे. बता दें कि शो में 4-14 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे. खबर है कि मेकर्स इस शो में एक सेलिब्रिटी जज को चाहते थे जो जिंदादिली और मॉडर्न मां भी हो. ऐसे में नीतू कपूर सबसे फिट अदाकारा हैं.
शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं नीतू
अपने इस शो को लेकर नीतू कपूर ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह टीवी डेब्यू के लिए बहुत उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह आइडल डांसर तो नहीं रहीं, लेकिन उन्हें डांस का बहुत शौक है. उन्होंने कहा, 'जब आप वो काम करते हैं, जो आपको पसंद हो, तो वह साफ नजर भी आता है.'
इस फिल्म में दिखेंगी नीतू
नीतू कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह अपनी अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. नीतू के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने फिर बिखेरे हुस्न के जलवे, बालकनी में खड़े होकर दिए ऐसे पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.