नई दिल्ली: छोटे पर्दे के बाद बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खुद को साबित कर घर-घर में अलग पहचान बना चुकी हैं. मौनी अपने किसी प्रोजेक्ट के कारण बेशक कम ही चर्चा में रहती हों, लेकिन उनकी स्टाइलिश अदाओं ने हमेशा ही लोगों का खींचा है.
हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं मौनी
मौनी अपनी शादी के कारण पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. मौनी ने 27 जनवरी, 2022 को अपने लॉन्ग टाइफ बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लिए हैं. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.
ऐसे में मौनी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस से रूबरू होती रहती हैं.
फिर सुर्खियों में आईं मौनी
इसी बीच मौनी एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट स्ट्रिप लेस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. अब लोगों के लिए उनकी इन फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
इन फोटोज में मौनी नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं. यहां एक्ट्रेस ने बालों को ओपन रखा है. इस दौरान वह सन सेट को एन्जॉय करती दिख रही हैं. इन फोटोज में मौनी बालकनी में खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. हालांकि इन दौरान सभी की निगाहें उनकी कर्वी फिगर पर टिकी रह गई है.
यहां यूजर्स के लिए उनकी फोटोज स नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. खास बात ये है कि फोटोज में मौनी के चेहरे पर शादी वाला ग्लो देखने को मिल रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं मौनी
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लीड रोल में देखा जाने वाला है. इनके अलावा फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम भूमिका में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- शरवरी वाघ ने फिर कराया सिजलिंग फोटोशूट, ब्लैक ड्रेस पहन ढाया कहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.