ऋषि कपूर की यादों ने फिर नम की आंखें, नीतू कपूर, रिद्धिमा और करीना ने शेयर किए इमोशनल पोस्ट
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन को आज एक साल बीत गया है. आज फिर उनकी यादों ने सभी की आंखें नम कर दी हैं. उनकी पुण्यतिथि पर पत्नी नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा और करीना ने उनकी पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के निधन को आज एक साल पूरा हो गया है. उनकी पहली पुण्यतिथि पर अब एक बार फिर नम आंखों से ऋषि को याद किया जा रहा है. उनकी जगह इंडस्ट्री में कभी कोई पूरी नहीं कर सकता. ऋषि के परिवार में भी उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.
नीतू ने शेयर किया भावुक करने वाली पोस्ट
अब ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी और ऋषि की एक खूबसूरत पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की हैं.
नीतू ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'पिछला साल दुनिया के लिए बहुत दुख और उदासीभरा रहा है. हमारे लिए यह शायद कुछ और ज्यादा था क्योंकि हमने उन्हें खोया था. एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब हमने उन्हें याद नहीं किया है या उनके बारे में बात नहीं की है क्योंकि वह हमारे अस्तित्व का हिस्सा थे.'
नीतू ने आगे लिखा, 'कभी उनकी बेहतर सलाहों, तो कभी उनकी ठिठोली या उनकी कही गई बातों का जिक्र होता है. होठों पर पर मुस्कान लिए हमने उन्हें पूरे साल सेलिब्रेट किया है, क्योंकि वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. हमने यह मान लिया है कि जिंदगी उनके बिना अब वैसी कभी नहीं रहेगी, लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती रहेगी. हैशटैग ऋषिकपूर."
रिद्धिमा और करीना ने भी किया याद
नीतू के अलावा उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और करीना कपूर खान ने भी ऋषि को याद किया है. रिद्धिमा ने पिता के साथ 2 तस्वीरों वाला एक कोलाज शेयर करते हुए इसके साथ लिखा, 'काश मैं आपको एक बार फिर मुझे मुश्क बुलाते सुन सकती.' वहीं, करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋषि कपूर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.
बता दें कि ऋषि कपूर 2018 से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे. 2 साल तक कठिन संघर्ष करने के बाद बीते साल 30 अप्रैल को मुंबई में ऋषि कपूर आखिरकार इस बीमारी से जंग हार गए.
ये भी पढ़ें- Death Anniversary: क्यों होटल में बैठे लोग ऋषि कपूर को समझने लगे थे वेटर? जानिए क्या है मजेदार किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.