Death Anniversary: क्यों होटल में बैठे लोग ऋषि कपूर को समझने लगे थे वेटर? जानिए क्या है मजेदार किस्सा

2020 में उस समय हर शख्स हैरान रह गया था जब इरफान खान के निधन के अगले ही ऋषि कपूर के दुनिया छोड़ जाने की खबरें आईं. ऋषि कपूर के निधन को आज एक साल पूरा हो गया है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Apr 30, 2021, 09:32 AM IST
  • ऋषि कपूर को एक बार एक होटल के लोग वेटर समझने लगे थे
  • ऋषि कपूर को खोने के गम से आज फिर नम हैं फैंस की आंखें
Death Anniversary: क्यों होटल में बैठे लोग ऋषि कपूर को समझने लगे थे वेटर? जानिए क्या है मजेदार किस्सा

नई दिल्ली: एक जमाने में बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रह चुके ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब दीवाना बनाया. जहां एक ओर लड़कियां उनके लुक्स और स्टाइलिश अंदाज पर फिदा रहती थीं, वहीं उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानि भी किया जाता रहा. आज बेशक वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे.

एक के बाद एक मिला था झटका

2020 में उस समय हर शख्स हैरान रह गया था जब इरफान खान के निधन के अगले ही ऋषि कपूर के दुनिया छोड़ जाने की खबरें आईं. एक के बाद एक मिले इस झटके से पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी सदमे में आ गई थी. आज भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि इंडस्ट्री के 2 दिग्गज कलाकार इस तरह अचानक दुनिया से रुखस्त हो गए.

ये भी पढ़ें- Death Anniversary: मर के भी जिंदा है इरफान खान, जिनकी अदाकारी पर नतमस्तक है पूरी फिल्म इंडस्ट्री

फिर नम हुईं फैंस की आंखें

आज ऋषि कपूर के निधन को एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल ऋषि कपूर ने आज ही के दिन इस हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली थीं. अब उनकी पहली पुण्यतिथि पर एक बार फिर फैंस नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में ऋषि कपूर के कई ऐसे किस्सों का भी जिक्र होने लगा है, जिनके बारे में कम लोगों को कोई जानकारी होगी.

जब होटल में खाना खाने पहुंचे ऋषि कपूर

दरअसल, एक बार ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रहे थे, उस दौरान वह एक होटल में खाना खान के लिए गए जहां बैठे सभी लोगों को यह गलतफहमी हो गई कि वह उस होटल के वेटर हैं. अभिनेता ने कहा कि उस होटल में काम करने वाले ज्यादातर लोग बांग्लादेशी थे, जो ऋषि कपूर को बहुत अच्छी तरह जानते थे.

ऋषि के आस-पास जमा हो गई भीड़

होटल के स्टाफ ने जैसे ही अभिनेता को देखा वह तुरंत उनके पास उनसे मिलने के लिए आ गए और उनके आस-पास काफी भीड़ जमा हो गई. स्टाफ के लोग उनसे काफी बातें भी करने लगे. हालांकि, इस दौरान दिलचस्प बात यह हुई कि सभी वेटर्स को ऋषि से बात करता देखा वहां बैठे लोग अभिनेता को भी वहां का एक्स वेटर मानने लगे.

टैक्सी ड्राइवर नहीं लेते थे पैसे

ऋषि कपूर ने बताया, "उन  लोगों को लग रहा था कि मैं भी शायद इनके साथ कभी काम करता था. जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं बहुत हंसा." उन्होंने कहा था कि विदेश में भी लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं. यहां तक कि वहां के टैक्सी वाले कभी उनसे किराया नहीं लेते थे, बल्कि इसके बदले सिर्फ उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करवा कर ही चले जाते थे.

ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे ऋषि

गौरतलब है कि ऋषि कपूर 2018 से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने लगभग एक साल तक अमेरिका में रहकर अपनी इसी बीमारी का इलाज करवाया. भारत लौटने के बाद 29 अप्रैल 2020 को सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अगले ही दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने माधुरी दीक्षित को किया था जिंदगी का पहला KISS, सुनाया दिलचस्प किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़