नई दिल्ली: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 (Oscar 2023) का ग्रैंड इवेंट खत्म हो चुका है. अच्छी बात ये है कि पूरा समारोह बहुत खुशी, धमाल और शांत तरीके से खत्म हुआ और कोई विवाद नहीं देखने को मिला. अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गए इस समारोह में जहां एक ओर दुनियाभर की तमाम हस्तियों का तांता लगा, वहीं, कई एक गधा और भालू पूरी महफिल लूट गए. गधे और भालू को मंच पर देखकर समारोह में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से हुई गधे की एंट्री


दरअसल, ऑस्कर के स्टेज पर पूरे सम्मान के साथ गधे की एंट्री करवाई गई. ऐसे में हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. हालांकि, अब दर्शक ये बात जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि गधे को मंच पर लाया गया.



बता दें कि फिल्म 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन' में इस गधे जैमी की कहानी दिखाई गई है. ऐसे में शो के होस्ट बाकी कलाकारों की तरह गधे पर भी सभी का ध्यान खींचने के लिए पूरे सम्मान के साथ उसे स्टेज पर लेकर आए.


गधे का हुआ शानदार स्वागत


जैसे ही गधे ने मंच पर एंट्री की वहां बैठे दर्शकों ने पूरे सम्मान और उत्साहित होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसका स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान लोगों के चेहरों पर एक मुस्कान भी दिखी. ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार इस तरह का कुछ अलग नजारा देखने को मिला.


भालू ने भी ली शानदार एंट्री


गौरतलब है कि गधे के अलावा इस ग्रैंड इवेंट में भालू का भी शानदार डेब्यू हुआ. भालू ने यहां फिल्म 'कोकीन बियर' का प्रतिनिधित्व किया. भालू की एंट्री इस फिल्म की डायरेक्टर एलिजेबेश बैंक्स के मंच पर हुई. हालांकि, कमाल की बात यह है कि गधा बेशक असली था, लेकिन भालू के लिबास में यह इंसान था.


इन भारतीय फिल्मों ने बढ़ाया देश का गौरव


भारतीय सिनेमा के लिए यह ऑस्कर बहुत शानदार रहे. जहां एक ओर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू को ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'  को भी ऑस्कर से नवाजा गया.


ये भी पढ़ें- Oscar 2023: Naatu Naatu के कोरियोग्राफर 50,000 रुपए के लिए करने चले थे सुसाइड, साइकिल ने बचाई जान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.