Oscar Nominations 2023 Live: इन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव अवॉर्ड शो देख सकते हैं भारतीय फैंस, इन फिल्मों से लोगों को उम्मीदें
Oscar Nominations 2023: 24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान होने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार शाम 7 के सात बजे नॉमिनेशन सामने आएंगे. भारतीय फिल्में भी अवॉर्ड शो में शॉर्टलिस्टिड की गई हैं.
नई दिल्ली: Oscar Nominations 2023: Oscar Nominations 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट को लेकर भारत में लोग काफी उत्साहित है. जिन फिल्मों ने ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, उनके नाम का ऐलान किया जाने वाल है. कई इंडियन फिल्म्स भी ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हैं, जिसमें एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) भी शामिल है.
ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट 2023
24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान किया जाने वाला है. भारतीय समय के अनुसार इस लिस्ट का ऐलान शाम 7 के सात बजे होगा. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के साथ गुजराती फिल्म 'छेलो शो', 'ऑल द ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' जैसी फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब सबको बस इस बात का इंतजार है कि कौन सी भारतीय फिल्म लिस्ट में शामिल हो सकती है.
कब और कहां देखें लाइव
इस शो को विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर लाइव देख सकती है. वहीं सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव घोषणा करेंगे,
जिसे भारतीय लोग फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर लाइव देख सकेंगे.
आरआरआर से उम्मीदें
राजामौली की 'आरआरआर' (RRR) और 'छेलो शो' (Chhello show) फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में अगर शामिल होती हैं, तो उनका सीधा मुकाबला 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' और 'द बंशी ऑफ इ शरिन एल्विस', 'द फेबल्स मेंस', 'टॉप गन: मावेरिक', जैसी हॉलीवुड फिल्मो से होगा. फिल्ममेकर राजामौली को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म आरआरआर पहले भी कई अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रौशन कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Subhash Ghai birthday bash: शो मैन की बर्थडे पार्टी में सितारों का लगा मेला, ऐश्वर्या-सलमान फिर आए आमने-सामने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.