नई दिल्ली: Birthday Special: बिहार के किसान परिवार के पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय एक मुकाम हासिल किया है. बॉलीवुड में उनका सफर इतना आसान नहीं था. फिल्मों में काम के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में लीड रोल को पीछे छोड़ दिया है. पंकज त्रिपाठी का जन्म 5  सिंतबर 1976 में बिहार के गोपालगंज में हुआ था. एक समय था जब वह थिएटर करते थे वहीं से उन्हें बॉलीवुड में काम करने का सपना देखा था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर बनने से पहले उन्होंने मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराई 
फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले पंकज त्रिपाठी पटना के मौर्या होटल में काम करते थे. उस दौरान मनोज बाजपेयी उस होटल में रुकने के लिए आए थे. उस दौरान मनोज बायपेयी कीचप्पल गायब हो गई थी. दरअसल वह चप्पल गायब नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी अपने साथ ले गए थे. 


कपिल के शो में बताया था ये किस्सा 
मनोज बायपेयी और पंकज त्रिपाठी कपिल शर्मा के शो पर आए थे उस दौरान एक्टर ने इस किस्से के बारे में बताया था. पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उन्होंने मनोज की चप्पल को चुराया था. पंकज ने बताया मैं उस समय मौर्या  होटल में किचन सुपरवाइजर था. मुझे एक कॉल आया कि मनोज बाजपेयी आए हैं. किचन में लोगों को पता था कि मैं थिएटर करत था तो उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी आए हैं. तो मैं उनसे मिलने गया. मैंने बताया भैइया मैं थिएटर करता हूं, पैर छूए फिर में निकल गया. अगले दिन मुझे पता चला कि वह अपनी हवाई चप्पल भूल गए. मैंने हाइस कीपिंग से कहा कि इसे जमा मत करना मुझे दे दो. एकलव्य के तरह अगर मैं इनके खड़ाऊं में अपना पैर ही डाल लूंगा. 


'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान 
पंकज त्रिपाठी का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं रहा है. फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. छोटे शहर से मायानगरी का सफर बेहद कठिन था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए उन्होंने सालों तक संघर्ष किया था. लेकिन उन्हें बतौर एक्टर पहचान 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली है. मिर्जापुर में उनके किरदार कालीन भाईया ने उन्हें बड़ा एक्टर बना दिया. 


इसे भी पढ़ेंः जब बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेज ने उम्र की नहीं की परवाह, किसी ने 60 तो किसी ने 50 की उम्र में की शादी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.