नई दिल्ली: प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में छाया हुआ है. साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म  ‘आदिपुरुष‘ के टीजर को लेकर दर्शेकों में काफी उत्साह था, लेकिन टीजर रिलीज के बाद दर्शक खुश नजर नहीं दिखाई दे रहे हैं. टीजर रिलीज के बाद से आदिपुरुष में दिखाए गए रावण के किरदार का लोग विरोध कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 रावण ने मुस्लिम धर्म अपनाया 


ओम राउत के निर्देशन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ की कहानी रामायण पर आधारित है. इस फिल्म के लीड एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जबकि सैफ अली खान रावण बने हैं, लेकिन दर्शक सैफ अली खान के लुक्स से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. सैफ के रावण लुक्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स का कहना है कि रावण को शिव भक्त के रूप में देखा गया है, जबकि सैफ के रावण लुक्स मुगलों के किसी के खूंखार शासक से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है. लगता है ओम राउत के रावण ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है.


पुष्पक विमान की जगह दिखा बाज


फिल्म के टीजर में सैफ अली खान को एक विशालकाय राक्षसनुमा परिंदे पर सवार दिखाया गया है. इसे लेकर भी फैन्स ने आपत्ती जताई है. एक यूजर ने लिखा है, रावण का वाहन पुष्पक था ना कि कोई दैत्य और रावण एक महान धार्मिक शख्सियत थी, ना कि कोई राक्षस.



यही नहीं ट्रोलर्स रामानंद सागर की रामायण से भी  ‘आदिपुरुष‘ की तुलना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने हमारी भावनाएं आहत की हैं.


VFX  हैं खराब


टीजर देखने के बाद यूजर का कहना है कि इसे जल्दबाजी में रिलीज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के वीएफएक्स का जमकर मजाक बन रहा है, तो कई यूजर ने कहा कि औसा लग रहा है कि हम एक कार्टून फिल्म देख रहे हैं. एक यूजर ने इस बारे में कहा, ‘आदिपुरुष के टीजर के बाद, मैं कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर बहुत मेहनत की गई है. अयान के लिए इज्जत बढ़ गई. 


ये भी पढ़ें- Adipurush का टीजर लोगों को नहीं आया पसंद, बोले- 'ये तो एनीमेशन मूवी है'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.