Pornography Case: नहीं थम रही राज कुंद्रा की मुश्किलें, पुलिस ने फाइल की 450 पन्ने की नई चार्जशीट
राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. दरअसल, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. दरअसल, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि राज कुंद्रा कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर डीलक्स होटलों में पोर्नोग्राफी कंटेंट बना रहे थे, जिसे पैसे कमाने के लिए OTT प्लेटफॉर्म को सप्लाई किया जाता था.
राज कुंद्रा ने की करोड़ों की कमाई
इतना ही नहीं, साइबर सेल ने बताया है कि राज कुंद्रा ने इस डील से करोड़ों की कमाई भी की थी. पुलिस द्वारा पिछले हफ्ते कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक राज कुंद्रा ने 2 होटलों में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे जैसी मॉडल्स के साथ अश्र्लील और पोर्न फिल्में शूट की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर सेल ने राज कुंद्रा, मॉडल शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, फिल्म निर्माता मीता झुनझुनवाला और कैमरामैन राजू दुबे के खिलाफ 450 पन्नों की चार्जशीट दायर की है.
जानिए क्या है मामला
चार्जशीट में बताया गया है कि बनाना प्राइम ओटीटी के सुवाजीत चौधरी और राज कुंद्रा के कर्मचारी उमेश कामथ का भी नाम लंदन स्थित कंपनी 'हॉटशॉट' में बतौर प्रबंधक दर्ज है. इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुवाजीत चौधरी और उमेश कामथ पर अश्लील सामग्री वाली वेब सीरीज 'प्रेम पगलानी' बनाने और ओटीटी पर अपलोड करने का भी आरोप है.
पूनम पांडे पर लगे गंभीर आरोप
वहीं, पूनम पांडे भी अपनी खुद की एक इसी तरह की एप्लीकेशन डेवलप करने में आरोपी हैं. एक्ट्रेस पर आरोप है कि वह राज कुंद्रा की कंपनी की मदद से वीडियोज को शूट, अपलोड और सर्कुलेट कर रही थीं. चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की कंपनी 'आर्म्सप्राइम' को इन सभी आरोपियों से पैसा मिले थे.
ये भी पढे़ं- शाहरुख खान के नाम एक और खिताब, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होंगे किंग खान