Shah Rukh Khan At Red Sea Film Festival: हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरुख खान ने अपने नाम नया खिताब दर्ज कराया है. एक्ट्रेस को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख खान को जेद्दा में फेस्टिवल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा.
शाहरुख खान के नाम होगा ये सम्मान
शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 100 से अधिक फिल्मों में करने के लिए खास सम्मान दिया जाएगा. शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में लगभग तीन दशक से काम कर रहे हैं. शाहरुख खान दुनियाभर के सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
शामिल होंगे ये स्टार्स
सऊदी अरब में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होगी. इस फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारें शामिल होंगे. यहां 41 भाषा और 61 देशों की 131 फीचर और शॉर्ट फिल्मों को प्रदेशन किया जाएगा.
पठान में नजर आएंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म पठान में नजर आएंगे. फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगी. शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक शेयर की गई थी. फिल्म के एक्शन सीन और VFX को काफी पसंद किया गया है. शाहरुख और फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: Anupamaa Spoilers: अनुपमा-अनुज पर होगा जानलेवा हमला, शो में आएगा ये ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.