नई दिल्ली: Salaar Teaser: प्रशांत नील के डायरेक्श में बनीं प्रभास स्टारर सालार पार्ट 1 के मच अवेटेड टीज़र को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर प्रशांत के एक्शन यूनिवर्स की हैरान कर देने झलक पेश करता है. लीड किरदार को सभी से परिचित कराने वाले जबरदस्त डायलॉग्स से भरपूर, असल में यह आश्चर्यजनक और सबसे कमाल का टीज़र यह दिखाने में कामयाब हुआ है कि यह हाई बजट वाली 'भारतीय फिल्म' रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्शन मोड में प्रशांत नील


भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को सबसे बड़ी एक्शन फिल्म्स देने वाले निर्देशक प्रशांत नील सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर केजीएफ के पीछे मौजूद एक अहम नाम हैं. ऐसे में निर्देशक ने एक नई दुनिया बनाई है, जो भविष्य में अपनी खुद की विरासत स्थापित करने के लिए कई सीक्वेल को लीड कर सकती है.  बड़े पैमाने और शानदार स्टार कास्ट से सजी इस फ़िल्म के निर्माताओं ने हमें सबसे जबरदस्त टीज़र में सिर्फ कुछ आकर्षक झलकियाँ दिखाई हैं, जबकि उन्होंने मेजर कंटेंट को सिर्फ मेन थिएटर ट्रेलर के लिए संभाल कर रखा है, जो जल्दी रिलीज़ होगी.


टीजर है बेहद खास


'सालार' के टीजर की शुरुआत एक ऐसे शख्स से होती है, जो गाड़ी पर बैठा है, और कई सारे लोग उसकी ओर राइफल और हथियार ताने अलग भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उस शख्स को कहते सुना जाता है, 'सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में....



'इतना कहकर वह शख्स शांत हो जाता है. यह शख्स अभिनेता टीनू आनंद हैं, जो 'सालार' में अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिर वह प्रभास का नाम लेते हैं, और एक्टर की एक्शन मोड में धुंधली एंट्री होती है.


 बिग बजट है फिल्म


बड़े बजट के साथ, सालार पार्ट 1 अब तक बनी सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक है, जो बाहुबली और केजीएफ फ़्रांचीजी जैसी पॉपुलर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बराबर है.  निर्माताओं ने सीन्स को अच्छी तरह से बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, हाई केवल के वीएफएक्स और दिल जीत लेने वाले एक्शन सीन्स को देने के लिए उन्होंने फॉरेन स्टूडियो और स्टंटमैन की खासियत को शामिल किया है. फिल्म प्रभास, पृथ्वीराज, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी और अन्य लोग नजर आने वाले हैं.


इसे भी पढ़ें: Ranveer singh Birthday: सोनम कपूर के कजिन होने के साथ-साथ राज कपूर की इस हीरोइन से है रणवीर सिंह का खास रिश्ता, नहीं हैं आउट साइडर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप