नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Benerjee) आज बेशक इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगी. प्रत्युषा ने काफी कम वक्त में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया था. हालांकि, अपनी निजी की जंग वह नहीं जीत पाईं. प्रत्युषा ने 1 अप्रैल 2016 को खुदकुशी कर ली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी इंडस्ट्री थी सदमे में


प्रत्युषा ने मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत की खबर से हर शख्स सदमे में था. किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा था कि प्रत्युषा अपनी निजी जिंदगी में इतनी परेशान चल रही थीं कि उन्हें मौत को गले लगाना ज्यादा आसान लगा.


ये भी पढ़ें- OMG! जैस्मिन भसीन ने अली गोनी से शादी को लेकर कह डाली ऐसी बात, निराश हो जाएंगे फैंस


सिर्फ 24 साल की थीं प्रत्युषा


प्रत्युषा उस समय सिर्फ 24 साल की थीं. उनके अचानक निधन के बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज को हर कोई शक की नजरों से देखने लगा था. अभिनेत्रियों का कहना था कि राहुल और प्रत्युषा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थीं. प्रत्युषा ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किए थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह भीतर से बहुत टूट चुकी थीं.


महिलाओं का दी थी सलाह



प्रत्युषा ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सभी महिलाओं को सलाह देते हुए लिखा था, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि हर अच्छे दिल वाली महिला अपना दिल अच्छे हाथों में ही दें.'


वफादारी पर लिखी थी ऐसी बात



इसमें उन्हें अपने साथ वफादारी रखने का संदेश देते हुए एक पोस्ट में लिखा था, 'मुझे वफादारी से बर्बाद करना. मैं अपना खर्च उठा सकती हूं.'


मुस्कान के पीछे छिपे राज बताए



'प्यारी सी मुस्कान के पीछे कई गहरे राज छिपे हैं. प्यारी सी आंखों में ढेर सारे आंसू छिपे हैं और बहुत सारा दर्द भरा है.'


नए दिन की शुरुआत



कल की टूटी हुई चीजों से अपने नए दिन की शुरुआत मत करो. हर दिन नया है. हर दिन की नई शुरुआत है.


सच्चे प्यार का अर्थ



सच्चे प्यार की परिभाषा देते हुए प्रत्युषा ने अपने एक पोस्ट में लिखा, 'सच्चा प्यार के लिए रोमांस, कैंडिल लाइट डिनर, बीच पर साथ चलना ही जरूरी नहीं है. सच्चे प्यार में सम्मान, वादें, ख्याल रखना और भरोसा चाहिए.'


ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव Kartik Aaryan को करना पड़ रहा है अजीब मुश्किल का सामना, खुद दी जानकारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.