Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के चाहने वालों पर हुई लाठीचार्ज, `पुष्पा- द रूल` के ट्रेलर लॉन्च पर मचा हंगामा
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की `पुष्पा- द रूल` का ट्रेलर आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रिलीज कर दिया गया है. हालांकि, अब खबर आई है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान पुलिस को फैंस पर लाठीचार्ज करना पड़ गया.
Pushpa- The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बीते रविवार को ही फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च किया गया है. मेकर्स ने 'पुष्पा: द रूल' के ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए पटना के गांधी मैदान को चुना. इस ग्रैंड इवेंट में भारी भीड़ देखने को मिली.
पटना में मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में गांधी मैदान में लोग बेकाबू हो गए और अफरा-तफरी मच गई. लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करने पड़ गया.
बेकाबू हुई भीड़
इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि भीड़ को काबू करना कितना मुश्किल रहा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए लोग इतने उतावले हो गए कि पुलिस बैरिकेड्स पर ही चढ़ने लगे. ऐसे में जब भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया तो पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा.
SSP का बयान आया सामने
दूसरी ओर पटना पुलिस SSP राजीव मिश्रा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि लाठीचार्ज हर किसी पर नहीं किया गया है, बल्कि सिर्फ उन्हीं लोगों पर एक्शन लिया गया है जो ग्रुप्स आए हुए थे और बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.