नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाले रंगनाथन माधवन उर्फ आर माधवन (R. Madhavan) का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था. मंगलवार को वह अपना 51वां जन्मदिन (R. Madhavan Birthday special) मना रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं. माधवन (R. Madhavan) ने अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. उनके चाहने वालों में आज भी लड़कियों की लिस्ट काफी लंबी है.


एक्टर नहीं बनना चाहते थे माधवन


माधवन (R. Madhavan) ने साउथ सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. वह किसी भी तरह के किरदार को पूरी जी जान के साथ पर्दे पर उतारते है, ताकि उन्हें देखने वाले उनके लिए तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएं.



अपने अभिनय में पूरी तरह समा जाने की कला रखने वाले माधवन (R. Madhavan) के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि वह कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे. 


माधवन को मिला था बड़ा मौका


माधवन पढ़ाई में काफी अच्छे थे. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसी दौरान वह एनसीसी (NCC) की ट्रेनिंग में भी काफी एक्टिव रहते थे. वह नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग भी ले चुके है. सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद माधवन को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड जाने का भी मौका मिला.


उम्र ने तोड़ दिए सपने


हालांकि, जब आर्मी ज्वॉइन करने की बात आई तो यहां माधवन एक कदम से पीछे रह गए. दरअसल, उनके सपनों के बीच उनकी उम्र आ गई. माधवन (R. Madhavan) को तय उम्र सीमा से सिर्फ 6 महीने कम होने के कारण उन्हें सिलेक्शन से बाहर कर दिया गया. यहीं पर ही माधवन का आर्मी ऑफिसर बनने का सपना एक पल में चकनाचूर हो गया.


यह भी पढ़िएः नरगिस: पहली अभिनेत्री जिसे हासिल हुआ था देश का चौथा बड़ा सम्मान पद्मश्री


इस तरह हुई फिल्मों में एंट्री


इनके माधवन ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लासेज लेनी शुरू की और पार्ट टाइम जॉब के तौर पर वह मॉडलिंग करने लगे. यहीं से उनकी जिंदगी देखते ही देखते बदलती चली गई.


 



उन्हें विज्ञापनों से लेकर टीवी सीरियल और फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे. तमाम साउथ फिल्में करने के बाद माधवन (R. Madhavan) ने 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में भी अपना सफर शुरू किया. इसके बाद वह लगातार कई फिल्मों का हिस्सा बने.


यह भी पढ़िएः सलमान खान को KRK ने बताया गुंडा, सोशल मीडिया पर दे डाली चुनौती


शानदार है माधवन का करियर


आज सफल फिल्मों के नाम पर माधवन के पास हिंदी सिनेमा में 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' और 'साला खडूस' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. माधवन का करियर काफी शानदार रहा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.