नरगिस: पहली अभिनेत्री जिसे हासिल हुआ था देश का चौथा बड़ा सम्मान पद्मश्री

फिल्म मदर इंडिया में निभाए गए अपने किरदार से हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नरगिस का बचपन का नाम फातिमा रशिद था लेकिन बाद में फिल्मों में एंट्री से पहले एक्ट्रेस ने नाम बदलकर नरगिस रख लिया.  

Written by - Vineeta Kumari | Last Updated : Jun 1, 2021, 02:21 PM IST
  • फिल्मों में आने से पहले नरगिस ने बदल लिया था नाम
  • एक हादसे के बाद राजकपूर को छोड़ थामा था सुनील दत्त का हाथ
नरगिस: पहली अभिनेत्री जिसे हासिल हुआ था देश का चौथा बड़ा सम्मान पद्मश्री

नई दिल्ली: भारत में फिल्म इंडस्ट्री का क्रेज लोगों में देखने लायक है. भारतीय दर्शक शुरुआत से ही सिनेमाप्रेमी रहे हैं और यही वजह है कि इंडस्ट्री में कोई भी रातों-रात स्टार बन जाता है.

एक समय ऐसा भी था जहां हर स्टार और सेलिब्रिटी को काफी अलग तरीके से फैंस सम्मान देते हैं. समय के साथ एक्टर को सम्मान देने का तरीका भी बदलता जा रहा है. लेकिन फिल्मों को लेकर दर्शकों का क्रेज वैसा का वैसा ही है.

एक जमाने में फैंस के दिलों पर राज करने वाली नरगिस का क्रेज भी कुछ ऐसा ही था कि फैंस बस उनके नाम से फिल्म देखने जाया करते थे. नरगिस का जन्म 01 जून 1929 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था.

उनके बचपन का नाम फातिमा रशिद था लेकिन बाद में फिल्मों में एंट्री से पहले एक्ट्रेस ने नाम बदलकर नरगिस रख लिया. एक्ट्रेस ने महज 14 साल की उम्र में निर्देशक महबूब खान की फिल्म 'तकदीर' से शुरुआत की थी.

यह भी पढ़िएः 'शेरनी' का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, विद्या बालन के एक ही डायलॉग ने बढ़ा दी बेसब्री

पद्मश्री से सम्मानित पहली एक्ट्रेस
साल 1958 में नरगिस को देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया. इससे सम्मानित होने वाली नरगिस पहली एक्ट्रेस थी. साल 1968 में एक्ट्रेस को फिल्म रात और दिन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा साल 1969 में साल रात और दिन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया.

मदर इंडिया के लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उनकी फिल्म अकाडमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.

यह भी पढ़िएः शनाया कपूर ने इस फोटोशूट में पार की सारी हदें, पहले नहीं देखी होंगी ऐसी अदाएं!

डाक टिकट पर छाईं नरगिस
अब तक डाक टिकट पर महज 9 बॉलीवुड अभिनेत्रियों की ही फोटो छपी है जिसमें नरगिस भी शामिल है. 30 दिसंबर, 1993 को नरगिस की फोटो 1 रुपये के टिकट पर जारी की गई थी.

राजकपूर से प्यार और सुनील दत्त से शादी

नरगिस और राजकपूर का सालों तक रिश्ता रहा लेकिन एक हादसे ने सब कुछ बदलकर रख दिया. मदर इंडिया के सेट पर लगी आग से सुनीत दत्त ने नरगिस को अपने जान पर खेलकर बचाया और उसके बाद उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

नरगिस ने भी राज कपूर छोड़कर सुनील दत्त का प्रपोजल स्वीकार कर लिया और 11 मार्च, 1958 को शादी के बंधन में बंधी. साल 1981 को एक्ट्रेस का कैंसर की वजह से निधन हो गया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़