कमर में बंदूक लगाए दिखी दुल्हन, क्या आपने देखा राधिका आप्टे के `मिसेज अंडरकवर` का पोस्टर?
राधिका आप्टे इन दिनों अपनी अगली फिल्म `मिसेज अंडरकवर` को लेकर चर्चा में आ गई हैं. राधिका को इस फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने हर तरह के किरदारों में खुद को साबित किया है. ऐसे में उनके पास लगातार फिल्मों की लाइन लगी रहती है. इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर से दर्शकों में फिल्म के लिए भी उत्सुकता बढ़ा दी है.
अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी राधिका
राधिका को इस फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन लेखिका अनुश्री मेहता द्वारा किया गया है. इस फिल्म के जरिए अनुश्री निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. अब इस फिल्म का एक दमदार पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. इसमें एक हाउसवाइफ बंदूक लिए नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- Holi Special: 'राधा कृष्ण' में मचा होली का हुड़दंग, इस खास तरीके से तैयार हुआ था सीन
फर्स्ट लुक को देखकर रोमांच का एहसास हुआ
फिल्म के बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा, "अनुश्री कुछ समय पहले इस फिल्म को लेकर मेरे पास आई थीं और इस कहानी का नयापन मुझे काफी अच्छा लगा. जब मैंने इसके फर्स्ट लुक को देखा, तो मुझे पहले की ही तरह रोमांच का एहसास हुआ."
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने आलोचना पर कहीं बड़ी बात, सुनकर होंगे प्रेरित
राधिका ने कहा- उम्मीद है दर्शकों को अच्चा लगेगा
उन्होंने आगे कहा, "यह अनुभव सिर्फ फिल्म का एक हिस्सा होने के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक दर्शक के रूप में भी था. हम सभी चाहते थे कि फिल्म के पोस्टर के माध्यम से इसके सार की एक झलक मिले और मैं बिल्कुल कहूंगी कि ऐसा वाकई में हुआ है. अब मैं देखना चाहती हूं कि दर्शक हमारे इस खास फिल्म को लेकर क्या कहते हैं."
बता दें कि फिल्म में राधिका के साथ अभिनेता सुमित व्यास भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म ईशान सक्सेना, अबीर सेनगुप्ता, सुनील शाह और वरुण बजाज ने मिलकर निर्मित की है.