नई दिल्ली: राखी सावंत मीडिया अटेंशन का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वो सरआम मीडिया के सामने कई बार ऐसी बातें बोल देती हैं कि दर्शक भी शर्मा जाएं. ऐसे में उन्हें जब पहली बार आदिल के बिना देखा गया तो वो ऐसी बातें बोल गई कि आस पास खड़े लोगों को हंसी आने लगी.



कहां है नल्ला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जब राखी सावंत से आदिल के बारे में पूछा गया कि वो तकहां है तो कहती हैं कि, 'पता नहीं नल्ला कहां है, मालुम नहीं है. वो बहुत बड़ा भेड़िया है. जब भी हमेशा पास होता है तो मुझसे चिपक कर खड़ा रहता है. अभी पास नहीं है तो आज बोल लेती हूं. वो शक्ल से जितना मासूम लगता है वो है नहीं. वो अंदर से भेड़िया है भेड़िया. बिलकुल इनोसेंट नहीं है आदिल.'


शक्ल पे मत जाना


आगे राखी सावंत कहती हैं कि 'मैं चाहती हूं कि ये जो साला आदिल वो एक बार बिग बॉस के अंदर जाए. वो जो इतना मासूम तेहरा दिखता है ना उसके पीछे वो भेड़िया है भेड़िया. दुनिया को पता चलेगा कि कितना बड़ा भेड़िया हो वो. एक बार अंदर गया ना वो, फिर पता चलेगा उसे आदे दाल का भाव.'


जकुजी पर बैठूंगी


राखी कहती हैं कि आदिल को लगता है कि बिग बॉस के घर के अंदर पार्टी हो रही है जलेबी बिक रही है. घंटा जलेबी बिक रही है. एक एक रोटी के लिए लड़ना पड़ेगा तब पता चलेगा. अपने कपड़े खुद धोने पड़ेंगे. इसके बाद कहती हैं कि बिग बॉस के घर में सुना है इस बार जकुजी टब है. मुझे भी जकुजी पर बैठना है. फिर  सात समंदर गाना गाती हैं और कहती हैं कि सात समंदर पार मैं तेरे जकुजी के ऊपर बैठने के लिए पीछे-पीछे आ गई.'


ये भी पढ़ें: Arun Govil Video: एयरपोर्ट पर प्रभू श्रीराम को देख इमोशनल हुई महिला, चरणों में गिरकर फूट-फूट कर रोई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.