नई दिल्ली: स्टार प्लस के शो 'रविवार विद स्टार परिवार' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस शो में स्टार प्लस पर आने वाले शो के सभी चहेते सुपरस्टार्स दिखाई देने वाले हैं. इस बार स्टार परिवार के मंच पर 'अनुपमा (Anupama)' और 'इमली (Imlie)' दोनों अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वाणी कपूर (Vani Kapoor) का धमाकेदार स्वागत करती दिख देने वाली हैं. बता दें की बॉलीवुड सितारे शो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का प्रमोशन करने आये हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमो आया सामना


'रविवार विद स्टार परिवार' शो के नये प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और वाणी कपूर की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई  है. 'अनुपमा' का रोल निभाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली दोनों स्टार्स की आरती करती दिखाई दे रही हैं.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)


शो पर सभी टीवी सेलिब्रिटीज 'शमशेरा' स्टार को देखकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं. वहीं अपने-अपने तरीके से वह स्टार्स को इंप्रेस करते भी दिखाई देंगे.


अनुपमा ने उतारी रणबीर की नजर


प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे अभिनेत्री रूपाली गांगुली यानी आप सबकी अनुपमा रणबीर कपूर की आरती करने के बाद नजर उतारतीं नजर आती हैं. उनके ऐसा करने का कारण है रणबीर का जल्द पिता बनना. वहीं रणबीर भी उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. फैंस को अनुपमा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.


अनुपमा ने रणबीर को पिता बनने की ट्रेनिंग दी


रणबीर ने शो पर पिता बनने के बारे में खूब बातें की. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने के लिए, मुझे अपने बच्चे की देखभाल करना सीखना होगा. जिसके बाद हमारी अनुपमा झटपट से रणबीर को बच्चा संभालने को लेकर बेसिक बातें सिखाती नजर आएंगी.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)


रूपाली, रणबीर को अच्छे पिता बनने की ट्रेनिंग दी. उन्होंने रणबीर कपूर को बच्चे को दूध पिलाना, डकार दिलवाना, पाउडर लगाना और बच्चे को ठीक से पकड़ना भी सिखाया. बता दें शो में इमली और आर्यन जमकर रोमांस करने वाले हैं. 'रविवार विद स्टार परिवार' हर रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर स्ट्रीम होता है.



ये भी पढ़ें- नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' की पहली झलक आई सामने, तलवारबाजी करते नजर आए एक्टर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.