नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री की आन बान शान रानी चटर्जी के हुस्न के कई दीवाने हैं. ऐसे में दिवाली पर फैंस के बीच एक्ट्रेस का एक तड़कता भड़कता वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रानी थोड़ी दुखी दिखाई दे रही हैं. उनके दुख की वजह का खास पता नहीं चल पाया है. बस ये समझ आ रहा है कि उनके किसी अपने ने उन्हें दुख पहुंचाया है.



रानी चटर्जी हुई इमोशनल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी ने इंस्टा पर वीडियो लगाकर जाहिर किया कि वो दर्द में हैं. दरअसल 'मुझसे दोस्ती करोगी' फिल्म का गना 'जाने कबसे दिल में है तू' रानी ने गाया और शेयर किया कि अपनों से मिलते हैं जो वो दर्द दिखते नहीं. उनकी कैप्शन और वीडियो को देख सभी लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं.


फैंस ने किया सपोर्ट


रानी चटर्जी के इश्क ए इजहार में पैंस ने भी साथ दिया. सभी ने शेयर और शायरियों  से एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. एक फैन लिखता है 'परखता तो वक़्त है कभी हालात के रूप में , कभी मजबूरियों के रूप में, भाग्य तो बस आपकी कबिलियत देखता है.' दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना, जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना.'



साजन जी का इंतजार


रानी चटर्जी की आजकल जितनी भी पोस्ट हैं उनमें इसी बात का अंदेशा4 लग रहा है कि उन्हें अपने साजन का इंतजार है. रानी ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें वो दुल्हन के लिबास में साजन जी के इंतजार में सज धजकर तैयार दिखीं. ऐसे में फैंस ने भी जमकर तारीफ की.


ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब मल्लिका शेरावत ने बदला था अपना नाम, 17 Kisses से बनाई बॉलीवुड में पहचान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.