Video: दिवाली से पहले राशा संग भक्ति में डूबी दिखीं Raveena Tandon, ऋषिकेश पहुंचकर पुजारियों के साथ की गंगा आरती
Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ऋषिकेश में पहुंची हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने घाट पर पुजारियों के साथ गंगा आरती की. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:Raveena Tandon: रवीना टंडन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में दिख चुकी हैं. फिलहाल वह आज सुबह ऋषिकेश पहुंची. यहां एक्ट्रेस ने साधु-संतों के साथ गंगा आरती करती नजर आईं. रवीना टंडन के साधु-संतों के साथ भजन गाकर गंगा आरती करने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
रवीना टंडन ने ऋषिकेश में की गंगा आरती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में, रवीना को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट पर पुजारियों के साथ गंगा आरती करते हुए देखा जा सकता है. घाट घूमने गईं रवीना टंडन रेड कलर का सूट में दिख रही हैं. उन्होंने शॉल भी ओढ़ा हुआ था. पूजा करते समय रवीना के तिलक भी लगा दिखा. एक्ट्रेस भजन गाते हुए और आरती करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी राशा भी नजर आई.
दिवाली पार्टी में हुई थीं स्पॉट
रवीना दिवाली से ठीक पहले ऋषिकेश पहुंची हैं. बता दें कि बीते 2 दिन पहले ही एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में देखा गया था. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी राशा भी नजर आई थीं. दोनों ने पैप को जमकर पोज दिए थे.
रवीना टंडन वर्क फ्रंट
रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में दिखेंगी. इसके अलावा, वह ‘पटना शुक्लाट और मोस्ट अवेटेड मल्टी-स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसे प्रोजेक्ट में भी बिजी हैं.
इसे भी पढ़ें: Birthday Special: अनिल कपूर के बेटे होने का मुझे नहीं मिला कोई फायदा, जानें हर्षवर्धन कपूर ने क्यों कही ये बड़ी बात?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.