नई दिल्ली: फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए अपना स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 12वां सीजन लेकर पेश हो रहे हैं. फैंस काफी लंबे वक्त से इस शो का इंतजार कर रहे हैं और आखिरकार अब ये शो फिर से वापसी कर रहा है. इस शो को लेकर पिछले कई दिनों से बज में बना हुआ है. एक बार फिर से इसमें टीवी की कई नामी हस्तियों को खतरों का सामना करते हुए जाने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखिए पूरी लिस्ट


अब इस सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. बीते दिनों में इस सीजन में कौन-कौन सी हस्तियां खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी, इस पर खूब चर्चा हुई, लेकिन अब नामों की कंफर्म लिस्ट सामने आ चुकी है. हाल ही में शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी कंटेस्टेंट्स पहुचें. आइए जानते कंफर्म कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट. 


1. मुनव्वर फारूकी


कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' की ट्रॉफी अपने नाम कर लोगों का दिल जीत चुके मुनव्वर फारूकी किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं. अपनी कॉमेडी से विवादों में रहे मुनव्वर आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by (@munawar_dongriwala)


अब वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में स्टंट करते दिखाई देंगे. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह गर्लफ्रेंड नाजिल के साथ पहुंचे थे. अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 


2. रुबीना दिलैक


छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद तो उनके चाहने वालों की लिस्ट अचानक ही बढ़ गई है.



अब रुबीना को रोहित के शो में खतरों का सामना करते देखा जाने वाला है. ऐसे में फैंस उनका एक और नया अवतार देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.


3. शिवांगी जोशी


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी इस बार खतरों का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.



शो को लेकर उनका कहना है, 'यह मेरा पहला रियलिटी शो है और मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं. अपने अंदर के डर को खत्म करने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.' साथ ही शिवांगी, रोहित शेट्टी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. फैंस भी उन्हें इस नए अंदाज में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 


4. अनेरी वजानी


टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा होंगी.



एक्ट्रेस का कहना है उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना और नई चीजों को एक्सप्लोर करना बहुत पसंद है. 


5. जन्नत जुबैर


अपनी बोल्डनेस के कारण आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नाम भी रोहित शेट्टी के इस शो के लिए कंफर्म हो गया है. फैंस उन्हें इस शो में देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.


6. सृति झा


'कुमकुम भाग्य' से लंबे वक्त तक दर्शकों का दिल जीतने वाली सृति इस बार अपने नए अवतार से सभी के होश उड़ाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. सृति इस बार 'खतरों के खिलाड़ी 12' में पहली बार स्टंट करती दिखने वाली हैं.


7. प्रतीक सहजपाल


'बिग बॉस 15' से खास पहचान हासिल करने वाले प्रतीक के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं.



वह बेशक सलमान खान वाला शो न जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल खूब जीता. अब प्रतीक रोहित के शो में खतरों से खेलते नजर आएंगे


8. निशांत भट्ट


निशांत भी पेशे से डांस कोरियोग्राफर ही हैं. वह कई डांस रियलिटी शोज में बतौर कोरियोग्राफर नजर आ चुके हैं. हालांकि, उन्हें पहचान 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनने के बाद ही मिली.



अब निशांत 'खतरों के खिलाड़ी 12' से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


9. मोहित कुमार


टीवी एक्टर मोहित कुमार ने 'बनूं में तेरी दुल्हन', 'डोली अरमानों की' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे टीवी शोज से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. अब वह रिएलिटी शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं.


10. राजीव अदातिया


'बिग बॉस 15' फेम राजीव अदातिया भले ही शो नहीं जीत पाए हो, लेकिन अपनी कॉमेडी से उन्होंने सभी को खूब हंसाया था. अब वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' में स्टंट करेंगे.


11.चेतना पांडे


टीवी एक्ट्रेस चेहना पांडे को कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जा चुका है. वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 12' से पहले भी वह रोहित शेट्टी के साथ काम कर चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' में देखा गया था.


12. तुषार कालिया


मशहूर कोरियोग्राफर तुषार के डांस के चर्चे तो दुनियाभर में हैं. अब देखना यह है कि वह अपने स्टंट और दिलेरी से भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो पाएंगे. खैर इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.


13. एरिका पैकर्ड


एरिका को बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलन की भूमिका में देखा गया है. अब वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' से दर्शकों को अपने स्टंट्स से हैरान करने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट के लिए मौनी रॉय ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, पति संग दिए रोमांटिक पोज



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.