नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वह 'बिग बॉस 14' की विजेता बनी हैं. इसके बाद से ही जहां एक ओर फैंस उनके बारे में हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, रुबीना को लगातार कई नए प्रोजेक्टस भी मिलने लगे हैं. अब वह अपने एक और शो को लेकर चर्चा में आ गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 साल बाद होगी रुबीना की वापसी


रुबीना दिलैक धारावाहिक 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' सौम्या के किरदार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.



वह शो में 2 साल बाद वापसी करने जा रही है और अब वह इसमें सौम्या के अपने किरदार को दोहराएंगी. अब शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.


ये भी पढ़ें- पहली बार एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं अमिताभ और अभिषेक बच्चन, कौन मारेगा बाजी?


नए जोश के साथ लौटेंगी रुबीना


अपने इस शो को लेकर रुबीना का कहना है, "एक अंतराल के बाद मैं एक नई भावना, नई शक्ति और नए संकल्प के साथ सौम्या के रूप में अपनी वापसी कर रही हूं. यह घर वापस लौटने जैसा अनुभव है. मुझे कास्ट के साथ फिर से काम करने का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही मैं शो में एक गजब के नए मोड़ के लिए भी उत्साहित हूं."


शो में दिखाई गई किन्नर की कहानी


बता दें कि इस शो में एक किन्नर या ट्रांसजेंडर के सफर और संघर्षो को दिखाया गया है और समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है. रुबीना कलर्स के इस शो में अगले हफ्ते से अपनी वापसी करने वाली है.


ये भी पढ़ें- आमिर खान की इस हरकत पर भड़क पड़ी थीं अलका याग्निक, जानिए क्या हुआ था उस दिन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.