आमिर खान की इस हरकत पर भड़क पड़ी थीं अलका याग्निक, जानिए क्या हुआ था उस दिन

मशहूर सिंगर अलका याग्निक आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. अलका एक लंबा सफर फिल्म इंडस्ट्री में तय कर चुकी हैं. इस दौरान उनके साथ कई ऐसे किस्से हुए हैं जिसे वह आज भी नहीं भुला पाई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 09:46 AM IST
  • अलका याग्निक ने भारतीय सिनेमा में एक लंबा सफर तय किया है
  • आमिर खान से जुड़ा उनका ऐसा वाकया जिसे भुला नहीं पाई हैं
आमिर खान की इस हरकत पर भड़क पड़ी थीं अलका याग्निक, जानिए क्या हुआ था उस दिन

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा की मशहूर सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने अपने खूबसूरत आवाज का जादू हर किसी पर चलाया है. उनके चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. अलका का जन्म आज ही के दिन यानी 20 मार्च 1966 को कोलकाता में हुआ था. इस खास दिन पर अब उन्हें दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं.

अलका ने खुद किया था खुलासा

अलका फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इस दौरान उनके साथ ऐसे चीजें हुई हैं जिन्हें यादकर अक्सर खुद अलका के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती हैं.

ऐसा ही उनका एक दिलचस्प वाकया सुपरस्टार आमिर खान (Aamir khan) से भी जुड़ा है. इसका खुलासा अल्का खुद कुछ साल पहले अपने एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- शशि कपूर के नाम से ही चिढ़ जाती थीं उनकी मां, जानिए क्या है ये किस्सा

पहले ही मशहूर हो चुकी थीं अलका

दरअसल, अलका याग्निक ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला (Juhi Chawla) के लिए गाना गाया था. तब तक अलका फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' से मशहूर हो चुकी थीं. गाना सुपरहिट होने की वजह से उस दौर का हर संगीतकार अलका के साथ काम करना चाहता था.

लगातार घूर रहे थे आमिर

अलका याग्निक एक दिन स्टूडियो में 'कयामत से कयामत तक' का गाना रिकॉर्ड कर रही थीं. तभी उनके सामने आमिर खान आकर बैठ गए, वह लगातार उन्हें घूरे जा रहे थे. आमिर की इस हरकत ने अलका को बेहद असहज कर दिया था.

बहुत देर तक ये सब देखने के बाद आखिरकार अलका के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने उस लड़के (आमिर) को स्टूडियो से बाहर जाने के लिए कहा. वह लड़का भी वहां से फटाफट भाग गया.

जब आमिर से मिलीं अलका

रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने अलका को फिल्म की स्टार कास्ट से मिलवाया. इस स्टार कास्ट में उनकी मुलाकात आमिर खान और जूही चावला से करवाई गई. आमिर को देखते ही अल्का ने उन्हें पहचान लिया कि ये तो वही लड़का है जो उन्हें स्टूडियो में बैठकर घूर रहा था.

आज भी अलका को याद है ये किस्सा

बाद में अलका ने आमिर से माफी मांगी और अभिनेता ने भी इस बात पर कोई नाराजगी नहीं जताई.

आज भी जब अलका इस किस्से को याद करती हैं तो खूब हंसती हैं. आमिर से मिलते ही उन्हें वह दिन याद आ जाता है.

ये भी पढ़ें- फैंस ने की जाह्नवी कपूर की आलिया भट्ट से तुलना, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़