Bunty Aur Babli 2: रानी और सैफ का फर्स्ट लुक आया सामने, केमिस्ट्री देख फैंस हुए खुश
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) का टीजर यशराज फिल्म्स ने हाल ही में रिलीज किया है. अब इस फिल्म से रानी और सैफ का फर्स्ट लुक सामने आया है. ये साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल है. पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी साथ नजर आए थे वहीं इस बार पार्ट 2 में रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान नजर आएंगे.
फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
सैफ और रानी की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का पहला लुक ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बंटी और बबली फर्स्ट लुक'. इस फिल्म में रानी मुखर्जी 'विम्मी' और सैफ अली खान 'राकेश' का किरदार निभा रहे हैं. एक फोटो में जहां रानी मुखर्जी फैशन क्वीन बनी हैं. वहीं, दूसरी फोटो में सैफ अली खान गैस सिलेंडर को हाथ में उठाए खड़े हैं और रानी उनकी तोद माप रही हैं.
ये भी पढ़ें- Radhe Shyam Teaser: प्रभास के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया गिफ्ट, रिलीज किया धमाकेदार टीजर
फैंस को हमेशा पसंद आती है सैफ-रानी की जोड़ी
'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की जोड़ी लगभग 12 साल बाद फिर से नजर आने वाली है. सैफ और रानी की केमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. इसी कारण फैंस एक बार फिर से दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं.
19 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा. वहीं ये फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. फैंस फिल्म के पहले लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज का इंताजर कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने लुटाया प्यार, रोमांटिक अंदाज में किया विश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.