नई दिल्ली:Salman Khan cutest fan: सोशल मीडिय पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर नेटिज़न्स खूब प्यार बरसा रहें है. ये वीडियो सुपरस्टार सलमान खान के सबसे छोटे फैन की हैं, जो सिर्फ 7 महीने का है. इस वीडियो में सलमान का ये नन्हा फैन उनकी ही तरह उनके ट्रेडमार्क स्कॉर्फ को कैरी किए हुए है, साथ ही उनका लकी ब्रेसलेट भी पहने है. ऐसे में वीडियो में उसका लुक हर किसी को ऑनलाइन लुभा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट यह है कि यह बच्चा सलमान खान से  जुड़ा है. लेकिन कैसे? तो बता दें, यह क्यूट बेबी किसी और का नहीं बल्कि वेटेरन मेकअप आर्टिस्ट राजू भाई का पोता है, जो पिछले तीन दशकों से सलमान खान की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुशी फैला रहा है, नेटीजन भी जमकर कमेंट कर रहें है.


फैंस कर रहे कमेंट



एक यूजर ने लिखा, "यह वीडियो वायरल हो रहा है और बच्चे की मुस्कान हम सभी को हंसा रही है. "


एक दूसरे नेटिजन ने लिखा, "यह बच्चा बहुत प्यारा और क्यूट है। और सबसे अच्छी बात यह है कि वह सलमान खान का फैन है."



एक फैन ने कमेंट में कहा, "ये देखों बच्चा भी सलमान खान का फैन है.


जबकि एक और ने लिखा, "बच्चों से लेकर बूढ़ों तक फैन्स के बीच एकमात्र सुपरस्टार"


ये भी पढ़ें- Shraddha kapoor के सामन पर डोली बंदर की नियत, एक्ट्रेस का रिएक्शन देख लोगों की छूटी हंसी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.