नई दिल्ली: Samantha Ruth Prabhu Birthay Special: साउथ फिल्मों की आज फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने  हमेशा अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. सामंथा आज वो नाम बन चुकी हैं, जिनके चाहने वाले पूरी दुनियाभर में मौजूद हैं. आज एक्ट्रेस के पास एक से एक शानदार ऑफर हैं. हालांकि, सामंथा के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं सामंथा


28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई में जन्मीं सामंथा यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद आज सामंथा का आज करियर में बुलंदियों को छूना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है. सामंथा का परिवार मिडिल क्लास ही था, जहां उन्हें छोटी-छोटी चीजों के लिए बहुत मेहनत करती पड़ती थी.


सामंथा को छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई


सामंथा पढ़ाई में बहुत होशियार थीं, लेकिन उनके घर के हालात इतने अच्छे नहीं थे कि वह हायर एजुकेशन ले पातीं. सामंथा ने एक बार अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके माता-पिता हमेशा उनसे कहते थे, 'बहुत पढ़ाई करो और तुम पढ़ाई करके ही तुम कुछ बड़ा कर पाओगी.' इसके बाद एक्ट्रेस ने 10वीं, 12वीं और कॉलेज में टॉप किया. 


आगे भी पढ़ना चाहती थीं सामंथा


सामंथा ने आगे और पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सामंथा की आगे की पढ़ाई का खर्च उठा सकें.



सामंथा हमेशा कहती हैं कि अगर आप अपने सपने पूरे करना चाहते हैं तो आप किसी भी मुश्किल को पार कर जाएंगे.


खाने तक के लिए नहीं थे पैसे


फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले आर्थिक तंगी के कारण सामंथा ने कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां कीं. अपनी पहली फिल्म मिलने से पहले सामंथा की माली हालत इतनी खराब थी कि 2 महीनों तक ऐसी नौबत आ गई कि एक्ट्रेस दिन में सिर्फ एक ही बार खाना खा पाती थीं.


पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थीं सामंथा


सामंथा ने पैसे कमाने के लिए कई छोटे-मोटे काम करने के साथ-साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग भी करनी शुरू कर दी. यही वो वक्त भी जब सामंथा की जिंदगी बदलने वाली थी. कहते हैं कि मॉडलिंग के दिनों में ही उन पर फिल्मकार रवि वर्मन की नजर पड़ीं. उन्होंने एक्ट्रेस का फिल्म इंडस्ट्री में परिचय कराया और एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म 'ये माया चेसावे' मिल गई.


डेब्यू करते ही बदल गई सामंथा की जिंदगी


2010 में सामंथा की डेब्यू फिल्म 'ये माया चेसावे' रिलीज हो गई. एक्ट्रेस को पहली बार पर्दे पर देखते ही दर्शक उनके दीवाने हो गए. बस फिर क्या था सामंथा को एक के बाद एक लगातार कई फिल्में मिलती गई. 2010 में एक्ट्रेस की 4 और फिल्में भी रिलीज हुईं. इसके बाद सामंथा अपने करियर में आगे ही बढ़ती गईं, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं सामंथा


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस आज 101 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल के अन्न पूर्णा स्टूडियो में एक शानदार घर है. इसके अलावा मुंबई में भी सामंथा का एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. सिर्फ इतना है नहीं, सामंथा साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से भी एक बन चुकी हैं. वह एक फिल्म के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने फिल्म 'पुष्पा' में केवल आइटम नंबर के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली थी.


ये भी पढ़ें- जब डिंपल कपाड़िया संग बेकाबू हो गए विनोद खन्ना, इस हरकत ने उड़ा दिए थे होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.