नई दिल्ली:Heeramandi The Diamond Bazaar season 2: 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' ने 1 मई को रिलीज होने के बाद से पूरी दुनिया को अपनी तरफ खींच लिया है. शो के लॉन्च के बाद से ही, यह सीरीज इंडिया टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर है. यह शो सिर्फ पॉपुलर नहीं है बल्कि यह कल्चर पर भी गहरा असर डाल रहा है. फैंस मल्लिका जान और फरदीन के डायलॉग्स, बिब्बोजान की दिलकश चाल, साथ ही 'सकल बन' और 'एक बार देख लीजिए' के दिल छू लेने वाले म्यूजिकल पेशकश और शानदार कॉस्ट्यूम्स को रीक्रिएट कर रहे हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स इंडिया ने खुशी जाहिर करते हुए इसके दूसरे सीज़न की भी घोषणा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के कार्टर रोड पर, 100 डांसर्स ने एक शानदार फ्लैश मॉब किया, जिसमें सब अनारकली और घुंघरू पहने थे.  उन्होंने सीरीज के गानों के मिश्रण पर नाच के साथ संजय लीला भंसाली की "हीरामंडी: द डायमंड बाजार" का लाजवाब तरीके से जश्न मनाया. जब दर्शकों ने भी गाना शुरू किया, तब डांसर्स ने सीजन 2 के बारे में एक्साइटिंग न्यूज सुनाई, जिसे जानने के बाद सभी हैरान हो गए.


संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार की सफलता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हीरामंडी: द डायमंड बाजार के लिए मिले प्यार और सम्मान के खातिर मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं. देखकर खुशी होती है कि दुनिया भर की ऑडियंस को शो पसंद आया और नेटफ्लिक्स जैसे बेहतरीन पार्टनर से मिला. मैं खुश हूं कि हम सीजन 2 के साथ लौट रहे हैं."



नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका सहगल कहती हैं, "संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी: द डायमंड बाजार में जादू से भरी कहानी को जिंदा कर दिया. दुनिया भर के दर्शकों को इस सीरीज़ से प्यार करते हुए और इसे अपनी सांस्कृतिक घटना बनाते हुए देखना मेरे लिए मोटिवेट करने वाला रहा है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम सीज़न 2 के साथ वापस आ रहे हैं."


शो के सीजन 1 ने फैंस को दीवाना बना दिया. जिसके बाद अब दूसरे सीज़न की घोषणा के साथ सभी के मन में सवाल आने वाले हैं कि क्या इतिहास दोबारा बनेगा ? हीरामंडी के हीरों के लिए और क्या आने वाला है? और इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए हीरामंडी: द डायमंड बाजार बड़ी इंटेंसिटी और दमदार कहानी कहने के साथ वापस आने की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें-  Amitabh Bachchan Jaya Wedding Anniversary: शादी से पहले जब अमिताभ बच्चन ने जया के सामने रखी थी ये अटपटी शर्त, सुनकर हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप