Amitabh Bachchan Jaya Wedding Anniversary: शादी से पहले जब अमिताभ बच्चन ने जया के सामने रखी थी ये अटपटी शर्त, सुनकर हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस

Amitabh Bachchan Jaya Wedding Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो गए हैं. इस जोड़ी का सफर रील लाइफ से लेकर रियल तक बहुत दिलचस्प रहा. 3 जून को शादी के बंधन में बंधे कपल की लव स्टोरी काफी मजेदार है...

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jun 3, 2024, 08:18 AM IST
  • अमिताभ-जया की शादी को हुए 51 साल
  • बहुत खूबसूरत है कपल की लव स्टोरी
Amitabh Bachchan Jaya Wedding Anniversary: शादी से पहले जब अमिताभ बच्चन ने जया के सामने रखी थी ये अटपटी शर्त, सुनकर हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली:Amitabh Bachchan Jaya Wedding Anniversary: इंडस्ट्री के पावरफुल कपल्स में से एक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज भी जब साथ में साथ में पर्दे पर नजर आते हैं, तो बॉन्डिंग दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. आज यानी 3 जून को दोनों अपनी शादी की 51वीं सालगिराह मना रहे हैं. 3 जून 1973 को जया और अमिताभ ने सिंपल तरीके शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले बिग बी ने जया के सामने एक शर्त रखी थी.

'गुड्डी' की शूटिंग के दौरान अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया

कहते हैं कि जया और अमिताभ एक दूसरे को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. जया फिल्म 'गुड्डी' की शूटिंग कर रही थीं. इसमें वह लीड एक्ट्रेस थीं. तभी सेट पर एक दिन उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई, जो फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले थे. जय फिल्म के सेट पर अमिताभ से काफी प्रभावित रहती थीं. यहीं से ही दोनों की दोस्ती की शुरुआत होने लगी.

दोस्ती बदली प्यार में...

इसके बाद जया ने अमिताभ के साथ फिल्म 'जंजीर' में साथ किया. यहां इनका रिश्ता और मजबूत हो गया. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. लेकिन शादी हो पाती इससे पहले ही अमिताभ ने जया के सामने एक शर्त रख दी. इस बात का खुलासा कुछ समय पहले जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में किया था. 

अमिताभ बच्चन की अटपटी शर्त

जया ने खुलासा किया था कि, 'पहले हमने फैसला किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे, क्योंकि तब तक मेरा काम भी पूरा हो जाता. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'मुझे ऐसी पत्नी चाहिए जो सिर्फ 9-5 तक ही काम करे. काम कर सकती है, लेकिन हर दिन नहीं.' आपको अपने प्रोजेक्ट्स खुद चुनने होते हैं और सही लोगों के साथ काम करते हैं.' इसके बाद मुंबई में जया की गॉडमदर के घर पर ही दोनों की शादी कर दी गई.

ये भी पढ़ें-  Raveena tondon ने की थी बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट? वायरल CCTV फुटेज में खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़