नई दिल्ली: 'देवदास' से लकर वर्तमान में 'गंगूबाई' जैसी फिल्मों तक का सफर संजय लीला भंसाली की जिंदगी का सबसे यादगार सफर रहा है. उनकी फिल्मों में काम करना हर कलाकार का सपना होता है. बड़े सेट से लेकर लुभाने वाले कॉस्ट्यूम संजय लीला भंसाली की फिल्मों को आकर्षक बनाते हैं. अपने फिल्मी करियर में अब संजय लीला भंसाली वेब शो को टर्न लेकर आने वाले हैं. वो अपने अपकमिंग ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' के लिए काफी चर्चा में चल रहे हैं.


हीरामंडी से हटाया गया रेखा को


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज में संजय लीला भंसाली रेखा को लेकर आने वाले थे, लेकिन रेखा को वेब सीरीज के लिए वो मना नहीं पाए. यही वजह रही कि संजय लीला भंसाली को अपने इस प्रोजेक्ट के लिए एक बड़े नाम को ढूंढना पड़ा. ऐसे में ऐश्वर्या को कास्ट करने पर विचार किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या 12 साल बाद फिर से एक साथ काम करेंगे. आखिरी बार ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली की 'गुजारिश' में काम किया था.


बीते जमाने की एक्ट्रेसेज को लेने का प्लान


संजय लीला भंसाली के मन की बात वही जानते हैं. लेकिन वो हीरामंडी में हुस्न के अलग-अलग दशक के रूपों को लेकर आना चाहते हैं. यही वजह है कि मुमताज और मनीषा कोइराला के भी सीरीज में आने की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में मनीषा ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था जिसमें वो भंसाली और मुमताज के साथ दिख रही थीं.



ऐश्वर्या के साथ संजय लीला भंसाली का सफर


अगर ऐश्वर्या 'हीरामंडी' में काम करने के लिए मान जाती हैं तो संजय लीला भंसाली के साथ उनकी ये चौथी फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने भंसाली की 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'गुजारिश' में बेहतरीन अदाएं दिखाई हैं. एक इंटरव्यू में ये भी सामने आया था कि संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' में ऐश्वर्या और सलमान को लेना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच के मन मुटाव की वजह से ये नहीं हो पाया.


'हीरामंडी' वेब शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा फिलहाल इसकी स्टारकास्ट को लेकर जद्दोजहद जारी है. देखना ये है कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट में आखिर कौन मुख्य किरदार में नजर आएगा.



ये भी पढ़ें: Birthday Special: कभी अटेंडेंस कम होने की वजह से निकाला था एक्टिंग स्कूल से, एजुकेशन लोन चुकाने के लिए भूमि को करना पड़ा था ये काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.