नई दिल्ली: जब बात आती है भूमि पेडनेकर की तो 'दम लगा के हइशा' की 92 किलो की भूमि सामने आती हैं. भूमि ने अब तक के अपने सफर में एक्टिंग का एक अलग कॉम्बिनेशन सबके सामने लाकर रखा. शायद ही कोई और एक्ट्रेस है जो किसी रोल में खुद को ढालने के लिए अपने फिगर के साथ इतना बढ़ा रिस्क ले सकती है. भूमि ब्यूटी विद ब्रेन का एक अच्छा उदाहरण है. आइए उनकी पर्सनल के ऐसे ही किस्से जानते हैं.
पिता थे गृह मंत्री
भूमि पेडनेकर के पिता महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री सत्तीश पेडनेकर हैं. 2011 में उनकी मौत ओरल कैंसर से हो गई. इसके बाद से भूमि की मां ने गुटखा और पान मसाला बैन को लेकर एक मुहिम छेड़ दी. बता दें कि भूमि कि एक छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर हैं जो पेशे से वकील है.
एक्टिंग स्कूल के लिए लिया था लोन
जब भूमि 15 साल की हुई तो उनके पैरेंट्स ने उनके एक्टिंग के प्यार को देखते हुए एजुकेशन लोन लिया. उनका एडमिशन एक अच्छे एक्टिंग स्कूल में करवाया गया, लेकिन भूमि के कम अटेंडेंस की वजह से जल्दी ही उन्हें एक्टिंग स्कूल से निकाल दिया गया. एक डेढ़ साल यशराज फिल्म्स के साथ भूमि बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ गई. इससे उन्हें जो पैसे मिले उनसे भूमि ने अपना एजुकेशन लोन चुकाया. 6 साल तक वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती रहीं लेकिन अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना नहीं भूलीं.
पहली फिल्म के लिए जब बढ़ाया 12 किलो वजन
खुद को साबित करने के लिए भूमि अच्छे मौके की तलाश में थी तभी उन्हें यशराज बैनर तले 'दम लगा के हइशा' मिल गई. इस फिल्म के लिए भूमि ने 12 किलो वजन बढ़ाया. इस फिल्म के लिए भूमि को कई अवॉर्ड मिले. अब तक अपने सात साल के करियर में भूमि 13 फिल्में कर चुकी हैं. उनके हाथ में अभी 6 और नए प्रोजेक्ट्स हैं. इसी साल 11 अगस्त को उनकी 'रक्षाबंधन' रिलीज होने वाली है. देखते हैं भूमि इस फिल्म से कितना अपनी एक्टिंग का जादू चला पाती हैं.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब शाहरुख खान के प्यार में दीवानी हो गई थीं प्रियंका चोपड़ा, नेशनल टेलीविजन पर किया था खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.