नई दिल्ली: कुछ फिल्में सिर्फ फिल्में नहीं होतीं, बल्कि वह वास्तविक जीवन का इतना शानदार चित्रण करती हैं कि वह आपके अनुभवों को समृद्ध बनाती हैं. इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली 'वो 3 दिन' भी एक ऐसी ही शानदार फिल्म है. यह खास और बेहतरीन फिल्म न केवल बहुत ही अनोखे तरीके से आपका मनोरंजन करती है, बल्कि देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में कठोर जीवन से भी परिचय कराती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवधि: 103 मिनट
रेटिंग: **
निर्देशक: राज आशू
कलाकार: संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, चंदन रॉय सान्याल, पायल मुखर्जी, पूर्व पराग और अमजद कुरैशी


संजय मिश्रा ने फिर जीता दर्शकों का दिल


छोटे बजट में बनी इस फिल्म की कहानी शुरु होती है उत्तर प्रदेश के एक गांव से, जहां बड़े दिल वाले रिक्शा चालक रामभरोसे अपनी आजीविका कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. वह अपनी पत्नी और बेटी को एक अच्छा जीवन प्रदान करने का सपना देखता है. रामभरोसे के कैरेक्टर के जरिए फिल्म तुलनात्मक रूप से दिखाती है कि कैसे शहरों में जीवन की तुलना में ग्रामीण जीवन कहीं अधिक कठिन है.


फिल्म में गांव का जीवन


रामभरोसे और उनके परिवार के गांव में जिंदा रहने के संघर्ष को दिल को गहराई से चित्रित किया गया है, जो आपके दिल को छू लेगा. रामभरोसे का जीवन पूरी तरह तब बदल जाता है जब वह एक यात्री से मिलता है जो 'तीन दिनों' के लिए उससे रिक्शा किराए पर लेता है. अजनबी के इरादों से अनजान, रामभरोसे उसे अपने रिक्शे पर जहां भी जाना होता है ले जाता है.


ऐसी है फिल्म की कहानी


ऐसा करने पर रामभरोसे इस अजनबी के साथ यात्रा करते समय रास्ते में कई रहस्यों को जानकर हैरान रह जाता है. अपने चरित्र रामभरोसे के माध्यम से अभिनेता संजय मिश्रा एक बार फिर साबित करते हैं कि उन्हें हमारे समय के सबसे विश्वसनीय और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक क्यों माना जाता है. 


जरूर देखें ये फिल्म


राजेश शर्मा, पायल मुखर्जी, चंदन रॉय सान्याल, पूर्वा पराग और अमजद कुरैशी ने भी अपने-अपने हिस्से का किरदार बखूबी निभाया है. सीपी झा का लेखन बारीक है और राज आशू का निर्देशन बहुत प्रभावशाली है. फिल्म का हर सीन और हर किरदार इतना दमदार है कि इसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने की जरूरत है. आप किसका इंतजार कर रहे हैं? जाइए अपनी टिकट बुक करिए!


ये भी पढे़ं- Serials TRP: अनुपमा ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, इन शोज ने भी टॉप 5 में बनाई जगह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.