साउथ एक्टर सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Sarath Babu Death: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शरथ बाबू का निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है.
नई दिल्ली Sarath Babu Death: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शरथ बाबू का निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है. सरथ बाबू पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती और वेंटिलेटर पर थे. सरथ बाबू के इस तरह जाने से इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को बड़ा सदमा लगा है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ गई है.
शरथ बाबू का हुआ निधन
तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शरथ बाबू का यहां एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. वह 71 साल के थे. सूत्रों ने बताया कि शरथ बाबू अस्पताल में भर्ती थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद दोपहर में उनका निधन हो गया.
इन फिल्मों में किया काम
बाबू ने कई फिल्मों में मुख्य किरदार और अन्य भूमिकाएं निभाई थी. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से शौहरत हासिल की. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में के. विश्वनाथ की ‘सागरा संगमं’, ‘आपथबन्धावुदू’ और नागार्जुन अभिनीत ‘क्रिमिनल’ शामिल हैं.
तमिल फिल्मों में भी किया काम
उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था, खासकर अभिनेता रंजनीकांत के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया. इनमें ‘मुल्लुम मलारुम’, “अन्नामलाई’ और ‘मुथू’ शामिल हैं.
इनपुट- भाषा
इसे भी पढ़ें: नेहा सोलंकी ने सीरियल 'तितली' के लिए किया ये काम, ऐसे में मिला लीड रोल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.