OTT पर `शाबाश मिठू` ने मचाया धमाल, खुशी से झूम उठीं तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बॉलीवुड में अपने दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है. हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ने ओटीटी पर धूम मचा दी है. जिससे एक्ट्रेस काफी खुश हैं.
नई दिल्ली: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वह एक के बाद एक फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस की फिल्में सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. वहीं ओटीटी पर तहलका मचा रही हैं. तापसी वैसे भी ओटीटी क्वीन हैं. एक्ट्रेस की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'शाबाश मिठू' (Shabaash Mithu) बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ने धूम मचा दी है. जिस के कारण तापसी बेहद खुश नजर आ रही हैं.
नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 तापसी की फिल्म
तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिठू' को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिले थे, जिस कारण एक्ट्रेस बेहद निराश थी. लेकिन अब ओटीटी रिलीज के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म ने आलिया भट्ट की डार्लिंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है. ओटीटी पर मिल रहे बढ़िया रिस्पॉन्स के बाद तापसी पन्नू ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.
पोस्ट में जताया आभार
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्विटर करते हुए लिखा- 'आप सभी का धन्यवाद. 'शाबाश मिठू' के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद से मेरा फोन बजना बंद नहीं हो रहा है. मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं बता नहीं सकती कि मैं वास्तव में कैसा महसूस कर रही हूं.
मुझे लगा आप सभी इसे सिनेमाघरों में देखना पसंद करेंगे, लेकिन फिर भी मुझे खुशी है कि आप सभी ने हमारे छोटे से रत्न को देखा कड़ी मेहनत को कभी भी अनदेखा नहीं किया जाता है.'
महिला क्रिकेटर मिताली की है बायोपिक
फिल्म 'शाबाश मिठू' की काहानी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर आधारित है. श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी शाबाश मिथु को 15 जुलाई को रिलीज किया गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स आफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फिल्म को नेटफ्लिक्स के अलावा वूट सेलेक्ट पर भी रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें- The Legend of Maula Jatt Trailer: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फवाद खान का लुक देख लोगों के उड़े होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.