नई दिल्ली: मशहूर हस्तियों के नाम पर अक्सर आम लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर भी कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इस बात जानकारी प्रोडक्शन ने खुद देते हुए एक आधिकारिक ऐलान भी किया है और लोगों को इस बात से अवगत कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेड चिलीज ने जारी किया बयान


शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है. इसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी लोग ऑनलाइन रोजगार अवसर तलाशते है वह किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचे. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना.'


धोखाधड़ी वाले दिए जा रहे ऑफर


इस पोस्ट में लिखा है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासतौर पर व्हाट्सएप पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़े होने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑफर दिए जा सकते हैं.'



इस बयान में आगे लिखा है, 'हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रोजगार के अवसर या ऐसी कोई जानकारी नहीं देता.'


वायरल हुआ पोस्ट


रेड चिलीज ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी भी तरह के रोजगार अवसर होते हैं तो उनके बारे में सिर्फ आधिकारिक चैनलों के जरिए ही जानकारी दी जाती है. ऐसे में अब रेड चिलीज के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आने लगे हैं.


ये भी पढ़े- मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों के बीच Arjun Kapoor ने हाथ में आईवी ड्रिप लगी फोटो शेयर की, फैंस को हुई टेंशन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.