नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' (Jersey) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब उनकी इस फिल्म के लिए फैंस के बीच और बेसब्री बढ़ाते हुए इसका मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. कुछ ही देर में यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शानदार है ट्रेलर


फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को भी लीड रोल में देखा जा रहा है. 2 मिनट 53 सेकंड्स के ट्रेलर में शाहिद को एक असफल क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. जो कभी एक शानदार क्रिकेटर हुआ करता था, लेकिन आज वह अपने बेटे और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों को भी अपने दम पर पूरा नहीं कर पाता.



लेकिन शाहिद की जिंदगी में मोड़ तब आता है जब उनका बेटा उनसे जन्मदिन पर एक जर्सी मांगता है और इसके लिए उनके पास 500 रुपये भी नहीं हैं.


शाहिद ने दी थी ट्रेलर की जानकारी


अब इस ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. शाहिद ने बीते सोमवार को ही फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए मंगलवार यानी आज ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी थी.



बता दें कि यह तेलुगू फिल्म 'जर्सी' की हिन्दी रीमेक हैं. ऑरिजनल फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था.


इस दिन रिलीज होगी फिल्म


बता दें कि तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिग्गज एक्टर और शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) को भी अहम किरदार में देखा जा रहा है. यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक के बढ़े वजन का लोगों ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.