नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. साल 2017 में फिल्म 'रईस' के प्रचार के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने इसे आपराधिक मामला मानने से इनकार कर दिया है. इस खबर के सामने आते ही शाहरुख के फैंस खुश हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वडोदरा स्टेशन भगदड़ मामले में SC ने HC के फैसले को सही ठहराया


जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायतकर्ता की याचिका सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया. बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने इसी साल 2022 जनवरी में एक्टर के खिलाफ वडोदरा रेलवे स्टेशन पर हंगामा और शांति भंग करने का आरोप लगाया था. 


जानिए क्या है ये पूरा मामला


ये पूरा मामला जनवरी साल 2017 का है. इस दौरान शाहरुख ने अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली आने वाली ट्रेन को बुक कर लिया था, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही वडोदरा में एक्टर के क्रेजी फैंस की भीड़ ने स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया. 


इस बीच शाहरुख ने कुछ टी-शर्ट और स्माइली वाली गेंद लोगों की तरफ फेंकी जिससे लेने के लिए भीड़ टूट पड़ी. इस भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई, जिसके उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.


इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख


शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास कई फिल्म कतार में हैं. वह जल्द ही 'पठान', 'जवान', 'डंकी' और 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं. फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.


ये भी पढे़ं- पूनम ढिल्लों इसलिए अपनी ही खूबसूरती से हो गई थीं परेशान, सालों बाद किया चौकानें वाला खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.