शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या है पूरा माजरा
शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. साल 2017 में फिल्म `रईस` के प्रचार के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने इसे आपराधिक मामला मानने से इनकार कर दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. साल 2017 में फिल्म 'रईस' के प्रचार के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने इसे आपराधिक मामला मानने से इनकार कर दिया है. इस खबर के सामने आते ही शाहरुख के फैंस खुश हो गए हैं.
वडोदरा स्टेशन भगदड़ मामले में SC ने HC के फैसले को सही ठहराया
जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायतकर्ता की याचिका सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया. बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने इसी साल 2022 जनवरी में एक्टर के खिलाफ वडोदरा रेलवे स्टेशन पर हंगामा और शांति भंग करने का आरोप लगाया था.
जानिए क्या है ये पूरा मामला
ये पूरा मामला जनवरी साल 2017 का है. इस दौरान शाहरुख ने अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली आने वाली ट्रेन को बुक कर लिया था, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही वडोदरा में एक्टर के क्रेजी फैंस की भीड़ ने स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया.
इस बीच शाहरुख ने कुछ टी-शर्ट और स्माइली वाली गेंद लोगों की तरफ फेंकी जिससे लेने के लिए भीड़ टूट पड़ी. इस भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई, जिसके उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास कई फिल्म कतार में हैं. वह जल्द ही 'पठान', 'जवान', 'डंकी' और 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं. फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढे़ं- पूनम ढिल्लों इसलिए अपनी ही खूबसूरती से हो गई थीं परेशान, सालों बाद किया चौकानें वाला खुलासा