नई दिल्ली: ग्लैमरस वर्ल्ड से कास्टिंग काउच जैसे घिनौने सच का खुलासा कई बार हम सभी के सामने होता आया है. बहुत से सितारों ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. अब एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) का नाम भी इन हस्तियों की लिस्ट में शुमार हो गया है. उन्होंने पहली बार कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव दुनिया के सामने शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shama Sikander ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा


शमा सिकंदर इस एक्टिंग की दुनिया में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. उन्होंने इस दौरान हर तरह का दौर देखा है. ऐसे में अब शमा का कहना है कि पहले की तुलना में बॉलीवुड में आज काफी बदलाव आ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि पहले उनके प्रति प्रोड्यूसर्स का बर्ताव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.


शमा सिकंदर से दोस्ती करना चाहते थे प्रोड्यूसर्स


शमा ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा कि एक समय था जब कई प्रोड्यूसर्स उनके साथ दोस्ती तो करना चाहते थे, लेकिन उनकी इंटेशन बहुत गलत हुआ करती थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'बीते समय में कई निर्माता मुझसे दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन मुझे लगता था कि हम साथ में काम ही नहीं करेंगे तो दोस्त कैसे बन सकते हैं. मुझे ऐसा लगता था कि वह काम के बदले में सिर्फ सेक्स चाहते हैं.'


शमा के साथ हुई थी गलत की कोशिश


शमा ने आगे बात करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में कई निर्माता-निर्देशन ऐसे हैं जिन्होंने उनके साथ गलत करने की कोशिश की, लेकिन वह एक अलग मुकाम पर हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'कई मेकर्स इंडस्ट्री में बहुत फेमस हैं. इससे साबित होता है कि आप में ऐसी कोई क्षमता नहीं है कि आप किसी महिला का दिल जीत सकते हैं.'


आज के प्रोड्यूसर्स से खुश हैं शमा सिकंदर


शमा ने कहा, 'कास्टिंग काउच सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हर जगह पर हो रहा है.' हालांकि, एक्ट्रेस का मानना है कि आज के प्रोड्यूसर्स काफी बदल चुके हैं. शमा का कहना है कि यंग प्रोड्यूसर्स बहुत प्रोफेशनल हैं. वह बाकी लोगों के साथ भी काफी सम्मान के साथ पेश आते हैं. वह काम के बदले सेक्स पाने की सोच नहीं रखते.


ये भी पढ़ें- सिंगर दलेर मेहंदी ने ली राहत की सांस, हाई कोर्ट ने मानव तस्करी मामले पर लगाया स्टे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.