नई दिल्ली: टीवी के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. परिवार के सदस्य ही नहीं, फैंस भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. वहीं, अपने सबसे करीबी दोस्त को खोने के बाद एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी टूट गई थीं, हालांकि अब वह धीरे-धीरे काम पर वापसी कर रही हैं और अपने आप को संभाल रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डब्बू रतनानी ने शेयर की शहनाज की तस्वीरें


इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने शहनाज के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही हैं. इन फोटोज में शहनाज ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और किलर पोज दे रही हैं. शहनाज कैमरे की ओर देखकर तीखी नजरों से वार करती नजर आ रही हैं. 


ये भी पढ़ें- नोरा फतेही ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार, शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में दिए सिजलिंग पोज


शहनाज की अदाएं वाकई काबिल तारीफ हैं



डब्बू ने शहनाज की सिर्फ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से दो ब्लैक एंड व्हाइट हैं और एक तस्वीर रंगीन है. इस पोस्ट को फैंस दिल थाम कर देख रहे हैं. लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ शहनाज ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. तस्वीर में उनकी अदाएं वाकई काबिल तारीफ हैं. डब्बू रत्नानी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वह आग जिसने आपको कभी जलाया हो.. वही आपको सोना बनाती है.' 


सिडनाज के फैंस हुए खुश


सिडनाज के फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखकर काफी खुश हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स डब्बू रत्नानी के इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. फोटो पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल ही में पंजाबी फिल्म फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को एक गाने के जरिए ट्रिब्यूट दिया था. ‘तू यहीं है’ गाने को खुद शहनाज गिल ने अपनी ही आवाज दी है. इस गाने को शहनाज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- VIDEO: हर दिन बोल्ड होती जा रही हैं उर्फी जावेद, अब कैमरे के सामने पहने कपड़े


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.