Shoma Anand Birthday Special: हेमा मालिनी से होती थी खूबसूरती की तुलना, खलनायिकी से कर देती थीं हर सास की नाक में दम
Shoma Anand Birthday Special: शोमा आनंद बेशक लंबे समय से किसी फिल्म या टीवी शो में नजर नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार अदाकारी और खलनायिकी शायद ही कभी दर्शकों के जहन से उतर पाएगी. हालांकि, शोमा ने अपनी खूबसूरती का भी लोगों पर खूब जादू चलाया.
Shoma Anand Birthday Special: क्या आपको शोमा आनंद याद हैं? जी हां, वही शोमा जिन्होंने 70 और 80 के दशक में पर्दे पर लगभग हर सास की नाक में दम कर रखा था, शोमा वही जिन्होंने 2003 में घर-घर में अंजलि बन 'हंगामा' मचा दिया था. 16 फरवरी को मुंबई में जन्मीं शोमा का हमेशा से ही एक्टिंग की दुनिया से बहुत लगाव था. सिनेमा को लेकर शोमा की दीवानगी ऐसी थी कि वह किरदार को शिद्दत से पर्दे पर पेश करती थीं, लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस ने खुद के इस फिल्मी दुनिया से दूर कर लिया. चलिए आज शोम के 66वें जन्मदिन के मौके उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर चर्चा करते हैं.
शुरुआत से ही मिला बड़े-बडे़ कलाकारों का साथ
शोमा ने 1974 में पंजाबी फिल्म 'दुख भंजन तेरे नाम' से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में उन्हें धर्मेंद्र, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, दारा सिंह, रंजीत, जॉनी वॉकर और ओम प्रकाश जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने 1976 में फिल्म 'बारुद' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस क्राइम-रोमांटिक फिल्म में शोमा को ऋषि कपूर के साथ देखा गया था. हालांकि, कम ही ऐसा हुआ कि शोमा को किसी फिल्म में लीड रोल निभाने का मौका मिल हो.
सपोर्टिंग रोल में भी दिल लेती थीं शोमा
शोमा को लगभग हर फिल्म में सपोर्टिंग रोल में ही देखा गया है. 80-90 के दशक में शोमा एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन इस दौरान उन्होंने ज्यादातर रोल ग्रे शेड में ही निभाए. वह एक ऐसी बहू के रोल में दिखने लगीं, जो अपनी सास और परिवार की नाक में दम कर दिया करती थीं. हालांकि, शोमा को इन किरदारों में दर्शकों को भरपूर प्यार मिला.
हेमा मालिनी से होती थी शोमा की तुलना
शोमा जहां एक ओर अपनी खलनायिकी की वजह से मशहूर हो रही थीं, वहीं जब भी वह पर्दे पर आती थीं तो दर्शक उनकी खूबसूरती की तारीफें करते भी नहीं थकते थे. एक वक्त था जब शोमा की खूबसूरती की तुलना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से भी होने लगी थी. इस पर एक बार तबस्सुम से पूछा था कि वह आप पर आरोप हैं कि आप हेमा मालिनी जैसी दिखती हैं और एक्टिंग में भी उन्हें ही कॉपी करती हैं. इस शोमा ने कहा था कि वह हेमा मालिनी जैसी दिखती जरूर हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग का अंदाज अपना ही है.
1997 में की थी तारीक से शादी
दूसरी ओर शोमा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1997 में मशहूर डायरेक्टर तारीक शाह से कर ली. कहते हैं कि इस वजह से उनका परिवार उनसे काफी नाराज भी हो गया था. वहीं, इसके बाद एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से भी दूर होने लगी. हालांकि, उन्होंने टीवी इंडस्ट्री का रुख कर लिया. इस दौरान वह शो 'हम पांच' का हिस्सा बनीं और यह शोमा के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. इस शो के बाद शोमा की पॉपुलैरिटी को चार चांद लग गए. हालांकि, 2021 में शोमा पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब पति तारीक ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शोमा और तारीक की एक बेटी सारा शाह है.
10 साल से पर्दे पर नहीं दिखीं शोमा
शोमा अपने करियर में तमाम फिल्मों का हिस्सा रहीं. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी बेहतरीन काम किया. हालांकि, एक्ट्रेस पिछली बार 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'फैमिलीवाला' में नजर आई थीं. इसके बाद ही अभिनय को लेकर जैसे उनका प्यार कहीं खो गया. करीब 10 साल बाद भी एक्ट्रेस किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. एक्ट्रेस का कहना है कि अब फिल्मों के साथ खुद को जोड़ ही नहीं पातीं और इसीलिए उन्होंने अभिनय से खुद को दूर रखने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कौन है संजय? जिसे दुल्हन बन सारा अली खान समझाने की कर रही हैं लाख कोशिशें