Sid-Kiara Sangeet Photos: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने शेयर की संगीत की फोटोज, जश्न में डूबा नजर आया कपल
Sidharth Malhotra Kiara Advani Sangeet: शादी के बाद से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत सेरेमनी की फोटो शेयर की हैं. तस्वीर में दोनों बेहद खुश और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल की ये नई फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: Sidharth Malhotra Kiara Advani Sangeet: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में रॉयल वेडिंग की थी. न्यूली वेड कपल तब से अपनी ग्रैंड शादी और प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें फैंस के साथ लगातार शेयर कर रहा है. शादी और हल्दी के बाद अब सिड-कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी संगीत सेरेमनी की नई तस्वीरें शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
संगीत फंक्शन की नई तस्वीरें की शेयर
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो देखकर साफ लग रहा है कि कपल ने अपने संगीत फंक्शन में खूब धूम मचाई थी. फोटो में कियारा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं सिद्धार्थ ट्रेडिशनल ब्लैक एंड गोल्डन शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं.
पहली तस्वीर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं, इसके बाद दोनों एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देखते नजर आ रहे हैं. आखिरी की दो तस्वीरों में उन्हें डांस करते देखा जा सकता है. फोटोज को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा है, 'समथिंग अबाउट दैट नाइट.. कुछ वाकई स्पेशल.'
करण जौहर ने किया कमेंट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की संगीत फंक्शन की तस्वीरों पर फैंस और तमाम सेलेब्स बेहद पसंद आई हैं. हर फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहा हैं. करण जौहर ने तस्वीरों पर कमेंट किया "स्टनिंग !!!!! @ मनीषमलहोत्रा05."
वहीं निकेतन धीर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.बता दें कि वैलेंटाइन्स डे पर भी कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी हल्दी सेरेमनी से एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, "प्यार का रंग चढ़ा है."
शादी की तस्वीरें ने मचाई थी तबाही
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में शादी की थी. कपल ने शादी की शानदार तस्वीरें और भी शेयर की थी. कियारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं." इसके बाद कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की वीडियो भी शेयर की थी जिसमें दुल्हन बनी कियारा अपनी फिल्म शेरशाह के ट्रैक पर डांस करते हुए एंट्री करती नजर आईं थीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.