नई दिल्ली: मोहित चौहान (Mohit Chauhan) की गिनती आज बेहतरीन भारतीय सिंगर्स में की जाती है. वह किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में एक से एक शानदार गानें दिए हैं. अक्सर लोगों की जुबां पर उनके गाने सुनने चढ़े रहते हैं. आज मोहित चौहान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर में मौजूद फैंस उन्हें इस दिन भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे मोहित


मोहित ने अपनी मधुर आवाज का जादू हर किसी पर चलाया है, लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि मोहित कभी सिंगर बनना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने हमेशा एक अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखी है. इस बात का खुलासा खुद मोहित भी कर चुके हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि वह थिएटर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.


ये भी पढ़ें- इतनी सस्ती ड्रेस में भी स्टनिंग लग रही हैं जाह्नवी कपूर, करवाया नया फोटोशूट


थिएटर कर चुके हैं मोहित


मोहित ने कहा था, "मैं चाहता हूं कि मैं हमेशा स्टेज पर दिखूं. मैंने बहुत थिएटर किया है और मैं NSD का भी हिस्सा रह चुका हूं. मेरी जिंदगी में एक पल वह आया था जब मैं FTII के साथ जुड़ना चाहता था, लेकिन उस समय वहां कोई एक्टिंग कोर्स नहीं करवाया जाता था."


इस गाने ने खींचा ध्यान


गौरतलब है कि मोहित के बैंड सिल्क रूट का गाना 'डूबा डूबा' रिलीज हुआ था. यहीं से पहली बार उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, इस गाने के बाद ही इनका बैंड भी टूट गया. इसके बाद 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं, मेरी पत्नी और वो' में गाना 'गुंछा' से फिर वापसी की.


इस गाने से चर्चा में आए मोहित


इसके बाद मोहित को 2006 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' में भी गाना गाने का मौका मिला.



उन्होंने इस फिल्म में केवल एक ही गाना 'खून चला' गाया था और यहीं से उनकी किस्मत ने करवट लेनी शुरू कर दी. यहीं से वह चर्चा में आ गए थे.


मोहित को अच्छे ऑफर का इंतजार 


अपने अभिनय को लेकर मोहित कहते हैं, "अगर मुझे कोई दिलचस्प ऑफर मिलता है तो जरूर इसे करना चाहूंगा, लेकिन यह कुछ खास और अलग होना चाहिए."


ये भी पढ़ें- इस फिल्म समीक्षक ने उठाया शाहरुख की 'पठान' की कहानी से पर्दा, पहले ही बोल दिया FLOP


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.