नई दिल्ली: Sonam-Anand wedding anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं. सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से लव मैरिज धूमधाम से की थी. शादी के कुछ महीने बाद इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि कैसे उनकी आनंद से पहली मुलाकात हुई थी. एक्ट्रेस के अनुसार आनंद अपने बेस्ट फ्रेंड से उनकी बात कराने की कोशिश में लगे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेस्टफ्रेंड के साथ करा रहे थे आनंद सेटिंग


सोनम ने बताया था कि मेरे दोस्त मुझे आनंद के बेस्ट फ्रेंड के साथ जोड़ना चाहते थे. तभी मेरी और आनंद मुलाकात हुई. पहली बार मैं आनंद से तब मिली, जब 'प्रेम रतन धन पायो' का प्रमोशन कर रही थी. एक शाम मेरे दोस्त मुझे ताज होटल ले गए. जब वहां पहुंची तो पता चला कि मेरे दोस्तों ने आनंद और उनके दोस्तों को भी बुलाया था, जिनसे मुझे मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. तब मैं किसी को डेट नहीं करना चाहती. मैं शादी पर विश्वास नहीं करती थी. 


कभी नहीं पता था कि हमारा रिश्ता इतना मजबूत होगा


सोनम ने कहा कि  'कभी-कभी हमें लगता है कि अगर हमारे विचार मिलते हैं तभी हम साथ आ सकते हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि मैं और आनंद कभी भी एक होंगे. क्योंकि हम एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं.



उन्हें ये बात नहीं पता थी कि अनिल कपूर मेरे पापा हैं. मैंने उस पूरी शाम आनंद से बात की. आनंद मेरी बात उनके दोस्त से कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमने फिर भी ज्यादा बातें की.


आनंद ने सोनम से क्या कहा था?


सोनम ने बताया कि आनंद ने जब उन्हें पहली बार मैसेज किया तो रात के 2:30 बज रहे थे. 'एक दिन मेरे पास आनंद की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आई, जिसके साथ मैसेज था, 'क्या तुम अब भी सिंगल हो? क्योंकि कोई और भी अब तक सिंगल है. अगर तुम लंदन में हो तो प्लीज बात कर लो.' जिसके जवाब में मैंने कहा था कि- तुम्हे मुझे देर रात मैसेज नहीं भेजना चाहिए.'


इसे भी पढ़ें:   मेडिटेशन कोर्स के लिए पड़ोसी देश पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान, जानें कितने दिन की यात्रा पर निकले एक्टर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप