रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रपोजल क्लिप हुई गायब, जानिए क्यों मां सोनी राजदान को करनी पड़ी डिलीट!
Ranbir Alia Video: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. ऐसे में सबसे चौंकाने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख सभी हैरान हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अचानक से तब सनसनी मच गई जब आलिया भट्ट की रोते हुए एक अनदेखी तस्वीर वायरल होने लगी. इस तस्वीर में रणबीर कपूर भी थे. इस अनदेखी तस्वीर को आलिया की मां सोनी राजदान ने पोस्ट किया था. आइए बताते हैं क्या कहती हैं तस्वीरें-
जब किया गया प्रपोज
ये तस्वीर आलिया और रणबीर कपूर की अफ्रीका की ट्रिप की तस्वीर थी. जहां रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को प्रपोज किया था. इस तस्वीर में आलिया भट्ट लगभग रोने वाली हैं वहीं रणबीर कपूर घुटनों पर बैठकर हाथों पर रिंग लिए आलिया को प्रपोज कर रहे हैं.
2022 का लेखा-जोखा
ऐसे में आलिया की मां ने रणबीर और आलिया की शादी की भी ढेरों झलकियां पोस्ट की थीं. इसके अलावा मेंहदी सेरेमनी की भी तस्वीरें शेयर की थीं. ऐसे में इस डिलीट की गई वीडियो की कैप्शन में सोनी राजदान ने लिखा था 'Photo Dump 2022....साल को पीछे छोड़ते हुए कुछ खुशनुमा पल और हैप्पी न्यू ईयर.'
इंस्टा पर तस्वीरें
कारण तो नहीं पता लग पया है कि सोनी राजदान को सब डिलीट क्यों करना पड़ा लेकिन आलिया भट्ट भी इंस्टाग्राम पर अनसीन वीडियोज और फोटोज का एक कंपाइलेशन बनाया था. कैप्शन में लिखती हैं 'वो तस्वीरें जो कभी इंस्टा पर जगह नहीं बना पाईं.'
इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: छोटी अनु के मन आएगी अनुपमा के लिए नफरत, शो में आएगा ये ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.