नई दिल्ली: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम (Actor Vikram) को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया है. हालांकि, अब विक्रम की पीआर टीम की ओर इन खबरों का खंडन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर को असहजता महसूस होने और हाई फीवर के कारण हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे Actor Vikram 


विक्रम चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. खैर, एक्टर के एडमिट होने की खबर से ही उनके चाहने वाले उन्हें लेकर काफी परेशान हो गए हैं. एक्टर की टीम की ओर से कहा गया है कि वह अपनी अगली फिल्म 'कोबरा' की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और जल्द ही वह जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगे. डॉक्टर्स की उनकी बेहतर देख-रेख कर रहे हैं.


रिलीज होने वाला है विक्रम की 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' का टीजर


गौरतलब है कि शुक्रवार को ही विक्रम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' का टीजर भी रिलीज होने वाला है. ये टीजर लॉन्चिंग इवेंट भी चेन्नई में आयोजित किया गया है. अब विक्रम की तबीयक बिगड़ने के बाद इसे तय समय पर ही रिलीज किया जाएगा, या यह पोस्टपोन होगा, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


इन फिल्मों में दिखेंगे विक्रम


बता दें कि विक्रम की 2 फिल्म 'कोबरा' और 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' काफी चर्चा में हैं. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी और लिखित 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' में ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में दिखेंगी. इस फिल्म से वह 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. दर्शकों में इस फिल्म के लिए काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.



ये भी पढ़ें- Ms Marvel Episode 5: फवाद खान की हुई हॉलीवुड में एंट्री, सीरिज में दिखी भारत-पाकिस्तान के बटवारे की झलक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.