इस एक्टर ने एक ही फिल्म में 45 रोल निभाकर किया हैरान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
South Film Industry Unknown Fact: साउथ की फिल्में हर दिन नए मुकाम हासिल कर रही हैं. ऑस्कर्स हो या नेशनल, साउथ की फिल्में हर जगह अपना नाम दर्ज करा रहीं हैं. हाल ही में साउथ की इस फिल्म ने गिनीज बुक में अपना नया रिकॉर्ड बनाया.
नई दिल्ली: South Film Industry Unknown Fact: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है. साउथ की फिल्मों में एक्शन से लेकर रोमांस से लेकर सामाजिक मुद्दे सभी से जुड़ी कहानी होती हैं. ऐसी ही एक शानदार साउथ फिल्म के बारे में हम आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर ने जो मेहनत की है वो सबके बस की बात नहीं है. एक्टर के बारे में और जानने के लिए पढ़िए ये खबर.
एक ही फिल्म में निभाए 45 किरदार
फिल्म में डबल रोल निभाते तो हमने कई एक्टर्स को देखा है, लेकिन साउथ इंडस्ट्री में एक ऐसा भी कलाकार है जिसने 1 घंटे 47 मिनट की फिल्म में 45 किरदार निभाए हैं. इस एक्टर का नाम जॉनसन जॉर्ज है. एक्टर ने मलयाली फिल्म 'अरनु नाजन' में अभिनय किया था. इससे पहले 1974 में जब 'नया दिन नई रात' आई थी तब लोगों को पता लगा था कि इस फिल्म में संजीव कुमार ने 9 अलग-अलग रोल निभाए थे, तब हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे थे.
गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
जॉनसन जॉर्ज ने फिल्म में 45 किरदार निभाकर नया रिकॉर्ड हासिल किया. एक्टर ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक्टर के बारे में लिखा गया कि एक फिल्म में एक ही एक्टर द्वारा निभाए गए सबसे ज्यादा रोल की संख्या 45 है. इस रिकॉर्ड के आने के बाद से ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. सभी कलाकार एक्टर को बधाइयां दे रहे हैं.
इन एक्टर ने भी बनाया है रिकॉर्ड
रिकॉर्ड बनाने की रेस में और भी कई एक्टर हैं जो तेजी से इस कैटेगरी में आगे बढ़े हैं. जॉनसन जॉर्ज से पहले संजीव कुमार को भी एक ही फिल्म में 9 किरदार निभाने के लिए रिकॉर्ड मिला था. इसके आलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा ने साल 2000 में आई फिल्म 'हद करदी आपने' फिल्म में 6 किरदार साथ में निभाए थे. कमल हसन ने भी फिल्म 'दशवताराम' फिल्म में 10 किरदार निभाए थे.
ये भी पढ़ें- Dvand Movie Review: गांव में आई खुशियों के बीच 'द्वंद' में फंसे संजय मिश्रा और इश्तियाक खान, जानिए कैसी है फिल्म