RRR: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतते ही राजामौली ने दिखाए तेवर! इस बयान पर मचा बवाल
South vs Bollywood: एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में खूब धमाल मचाया. हाल ही में इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. इसी बीच अब राजामौली ने कुछ ऐसा कह दिया कि वह विवादों में आ गए हैं.
नई दिल्ली: मशहूर फिल्मकार एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को लेकर सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब चर्चा है. इसे खूब पसंद किया गया है. दुनियाभर के दर्शक फिल्म की तारीफें करते हुए थक नहीं रहे हैं. इसी बीच हाल ही में आयोजित किए गए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी फिल्म का परचम लहराया. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसी बीच अब राजामौली ने कुछ ऐसा कहा है कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
'नाटू नाटू' सॉन्ग के कारण राजामौली को मिल रही थीं तारीफें
फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' की जीत के बाद इसके निर्देशन राजामौली और फिल्म की खूब तारीफें हो रही हैं. ऐसे में राजामौली के एक बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने हाल ही में कहा है कि 'आरआरआर' बॉलीवुड फिल्म नहीं है. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस शुरू हो गई है. कई लोगों ने उनके इस बयान के करण उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है. तो चलिए पहले जान लेते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.
राजामौली के इस बयान पर खूब मचा बवाल
दरअसल, हाल ही में राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड और अमेरिका के साथ फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग की मौके पर काफी बातचीत की. इस दौरान राजामौली ने कहा, 'आरआरआर कोई बॉलीवुड फिल्म नही है. यह एक दक्षिण भारत की एक तेलुगू फिल्म है, जिस जगह से मैं आता हूं. मैं फिल्म को रोकने या आपको म्यूजिक और डांस दिखाने के लिए नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए उनमें गानों का इस्तेमाल करता हूं. अगर पूरी फिल्म देखने के बाद अंत में आप कहते हैं कि आपको पता ही नहीं चला आपके 3 घंटे कहा चले गए तो मैं एक सफल फिल्ममेकर हूं.'
राजामौली के इस बयान से साफ होती है बात
बता दें कि राजामौली ने यह बयान बॉलीवुड बनाम साउथ की बहस को बढ़ाने के लिए नहीं दिया. वह सिर्फ अपनी फिल्म को स्पष्ट तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका एक वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें राजामौली कह रहे हैं, 'आप में से कई लोगों ने भारतीय फिल्में देखी होंगी. उनमें भी गाने और फाइट सीन्स होते हैं. वो सब आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा. यहां फर्क सिर्फ इतना है कि ये कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है. ये एक तेलुगू फिल्म है, जो भारत के दक्षिण हिस्से से आती है, जहां का मैं हूं.'
'आरआरआर' में नजर आए ये कलाकार
हालांकि, राजामौली के इस बयान के कारण लोग उन पर खूब भड़क रहे हैं. लोगों ने अब उनके 'नाटू नाटू' सॉन्ग को भी साधारण कहना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि 'आरआरआर' में राम चरण और जूनियर एनटीआर को लीड रोल में देखा गया है. फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी कुछ हिस्सों में नजर आए. इसी फिल्म के जरिए आलिया और अजय साउथ इंडियन सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- चित्रा वाघ की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, उर्फी जावेद को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस