नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिग्गज डायरेक्टर तातिनेनी रामा राव (T Rama Rao) का निधन हो गया है. मंगलवार देर रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अभी 84 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी रामा राव पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज होगा अंतिम संस्कार


कहा जा रहा है कि राव को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. लेकिन, उन्होंने इसी अस्पताल में हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. बुधवार को यानी आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


1950 में शुरु हुआ था टी रामा राव का करियर


बता दें कि टी रामा राव ने अपने निर्देशन के करियर में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने 1966 से 2000 तक कई फिल्मों का निर्देशन किया. इस लिस्ट में तमिल, तेलुगू और कई साउथ भाषाओं की फिल्मों के अलावा हिन्दी फिल्में भी शामिल रहीं. टी रामा राव ने अपने चचेरे भाईयों कोटय्या प्रत्यागत्मा और तातिनेनी प्रकाश राव के साथ 1950 में सहायक निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.


राव ने दी थी कई हिन्दी फिल्में


1977 में आई टी रामा राव और जयाप्रदा की फिल्म 'यमगोला' उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. चारों ओर सिर्फ इसी के चर्चे होने लगे थे. इसके अलावा भी उन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. इनमें 'अनुराग देवता', 'पचानी कपूरम' और 'जीवन तरंगल' जैसी कई फिल्में शुमार हैं. राव ने तमाम साउथ फिल्मों के अलावा कुल 70 हिन्दी फिल्मों का निर्देशन किया.


पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर


अब फिल्मकार के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी है. आम लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें याद किया है. दिग्गज एक्ट्रर अनुपम खेर ने टी रामा राव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें महान बताया है.


ये भी पढ़ें- RRR Collection Day 25: थमने लगी है 'आरआरआर' की रफ्तार, कम होता दिखा लोगों का क्रेज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.