नई दिल्ली: जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म अब भी लगातार तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. राजामौली की इस फिल्म को सिर्फ दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही नहीं, बल्कि अन्य भाषाओं में भी भरपूर प्यार मिल रहा है. खासतौर पर फिल्म की हिन्दी बेल्ट को जबरदस्त सफलता हासिल हुई है.
लोगों के बीच कम हुआ 'RRR' का क्रेज
फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बंपर कमाई कर वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. हालांकि अब फिल्म के कारोबार की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
फिल्म को रिलीज हुए चौथा सप्ताह चल रहा है, ऐसे में 'RRR' को लेकर फैंस का क्रेज कम होते दिख रहा है. साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के सिनेमाघरों में आने के बाद से ही इस फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी जानकारी
अब फिल्म का 25वें दिन कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दे दी है.
#RRR [Week 4] Fri 3 cr, Sat 3.30 cr, Sun 3.75 cr, Mon 1.20 cr. Total: ₹ 255.04 cr. #India biz... #Hindi verdict: SUPER-HIT. pic.twitter.com/dV3UgvZEyY
taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2022
आरआरआर ने सोमवार को कुल 1.20 करोड़ का कारोबार किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 255.04 करोड़ हो चुकी है.
देशभर में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के रिलीज होने के बाद से ही हिंदी सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है हालांकि, इस बीच आरआरआर भी यश की फिल्म के सामने डटकर खड़ी हुई है. देशभर में हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म आरआरआर 753.63 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बनीं मां, बेटे को दिया जन्म