`Taarak Mehta` की दयाबेन क्या फिर बनने वाली हैं मां? बेबी बंप के साथ फोटोज आईं सामने
दिशा वकानी ने `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` में दयाबेन के रूप में दर्शकों का खूब दिल जीता. हालांकि, काफी समय से उन्होंने इस शो से दूरियां बना ली हैं. वहीं, अब दिशा की एक तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah chashmah) के कलाकारों को फैंस ने खूब प्यार दिया है. खासतौर पर शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. अक्सर लोगों को उन्हें कॉपी करते हुए देखा जाता है. वहीं, अब दिशा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
2017 से शो से गायब हैं दिशा
गौरतलब है कि दिशा पिछले काफी समय से इस शो में नहीं दिखी हैं. 2017 में बेटी के जन्म के बाद से उन्होंने इससे दूरियां बना ली थीं.
कई बार उनकी वापसी की खबरें भी सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन दिशा कब शो में दोबारा दयाबेन के अंदाज में दिखेंगी इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
बेबी बंप के साथ दिखीं दिशा
दूसरी ओर, इन दिनों दिशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसे देख उनके चाहने वाले थोड़े हैरान भी होने लगे हैं. दरअसल, इस फोटो में दिशा अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि ये किसी फंक्शन के दौरान क्लिक की गई है. इसमें दिशा के साथ उनके पति और कुछ और लोग भी खड़े हैं.
फैंस देने लगे बधाई
अब दिशा की ये फोटो सामने आते ही लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. वैसे, बता दें कि एक्ट्रेस खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनके कई फैन पेज बने हुए हैं. ऐसे में उनके एक फैन पेज पर ही इस फोटो को पोस्ट किया गया है. फिलहाल ये साफतौर पर नहीं कहा जा सकता कि दिशा की ये फोटो अभी की है या पुरानी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: टेरेंस लुईस के साथ मलाइका ने दिखाए ऐसे डांस स्टेप, भड़क पड़े लोग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.